उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पीएम का एक ही कारनामा है, कोई काम नहीं करना- अखिलेश यादव

बलिया में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमने जितना विकास का काम किया है उतना काम किसी भी सरकार ने नहीं किया है।

By Ankur
Google Oneindia News

बलिया। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अच्छे दिनों के सपने दिखाएं लेकिन लोगों को बैंकों की लाइन में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि जितना काम समाजवादियों ने किया है उतना काम किसी भी सरकार ने नहीं काम किया है। अखिलेश ने कहा कि अगर पीएम एक बार भी आगरा एक्सप्रेसवे पर चलकर देखेंगे तो वह भी साइकिल का बटन दबाने का काम करेंगे।

akhilesh yadav

अखिलेश के भाषण के मुख्य अंश

  • पीएम का एक ही कारनामा है, कोई काम नहीं करना
  • जिन्होंने कमाया उन्होंने खर्चा करके बुआ के यहां चले गए, वहां बिना नगदी के टिकट नहीं मिलता है।
  • जब बुआ के घर गए होंगे तो घुटने के बल रेंगकर गए होंगे।
  • सड़कों का ठेका दिलाने वाले अब चले गए और अब तो जोड़ी बन गई होगी उनकी।
  • भाजपा ने अच्छे दिन का सपना दिखाया लेकिन एक भी विकास का काम नहीं करवाया।
  • वह भाजपा से कब रक्षाबंधन मना लें नहीं पता, ऐसे में उनसे सावधान रहिएगा।
  • जिंदा में ही उन्होंने अपना नाक, कान, मुंह पत्थर का कर लिया है, अपनी नगदी वाला बैग भी पत्थर का कर लिया है।
  • जिन्होंने जिंदा में अपनी मूर्ती लगा ली है उनपर कौन भरोसा करेगा।
  • वो जब भाषण पढ़ती हैं तो जनता कुर्सी पर एक डेढ़ घंटा सोती है।
  • पत्थर वाली सरकार की मुखिया जब आएंगी तो बहुत लंबा भाषण लेकर आएंगी और पढ़कर जाएंगी।
  • अगर गरीब को सिलेंडर की जरूरत पड़ी तो क्या दोगे, सिलेंडर की कीमतों को बढ़ा रहे हैं।
  • बहस से भागना नहीं चाहिए, आप कहते हैं कि सिलेंडर और चूल्हा दिया है, लेकिन उसे चलाया नहीं है, उसे आलमारी में रख लिया है ताकि बेटी की शादी में उसे दहेज में दे दे।
  • सबसे बड़ा नकल का माफिया मंच पर बैठा है, अमेरिका के राष्ट्रपति जब आए थे तो एक नकल करके सूट पहना था, कम से कम बताकर जाओ किसका नकल करके सूट बनवाया था।
  • पीएम कहते हैं कि बहुत नकल हो रही है, लेकिन यहां कोई परीक्षा नहीं हो रही है।
  • हम पूछना चाहते हैं कि बहुत कर ली मन की बात, बताइए कब करेंगे काम की बात
  • वह रेडियो पर मन की बात करते हैं, टीवी पर भी करने लगे मन की बात, लेकिन जनता अभी तक नहीं समझ पाई इनके मन की बात
  • हम तैयार हैं अपने 5 साल का हिसाब किताब देने के लिए, लेकिन आप तीन साल का हिसाब-किताब दे दो।
Comments
English summary
Akhilesh Yadav address a rally in Ballia says we have done the maximum development work. He says PM should give his information of his development work.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X