उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'कीचड़ नगर, नरक पुरी, बदबू विहार', आगरा में लोगों ने अपनी मर्जी से बदले कॉलोनियों के नाम, जानें क्यों?

Google Oneindia News

Agra people changed colonies names: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) में इन दिनों बदले हुए कॉलोनियों के नाम पूरे यूपी सहित सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं। अनदेखी का शिकार और जलभराव के साथ गंदगी से लोग इतने परेशान हो गए कि उन्होंने अपनी कॉलोनियों के नाम बदलकर ऐसे कर दिए कि जिससे उनकी स्थिति का साफ पता चल सके। अब चारों तरफ इन कॉलोनियों की ही चर्चा हो रही है। इन में से एक कॉलोनी में भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर का भी घर है, जिसको बताने के लिए एक बड़ा पोस्टर रोड पर लगाया हुआ है।

यहां क्रिकेटर दीपक चाहर का भी घर

यहां क्रिकेटर दीपक चाहर का भी घर

आपने अब तक देश के किसी भी शहर में नरकपुरी, कीचड़ नगर, घिनौना नगर या फिर बदबू विहार जैसे नाम नहीं सुने होंगे, लेकिन आगरा में इन दिनों कुछ ऐसे ही कॉलोनियों के नामों के बोर्ड लगे हैं। इतना ही नहीं यह स्थिति तब है, जब उन कॉलोनियों में से एक में इंटरनेशनल क्रिकेटर दीपक चाहर (Deepak Chahar) का भी घर है।

'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर भी लगाए

'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर भी लगाए

इतना ही नहीं कई घरों के आगे तो 'मकान बिकाऊ है' के पोस्टर भी चस्पा है। इसके अलावा 'रोड नहीं तो वोट नहीं मिशन 2024' का भी इन निवासियों ने ऐलान क दिया। स्थानीय लोगों ने अपनी परेशान बताते हुए कहा कि हमें जिला प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली है। जिसके चलते हमें यहां नरकीय जीवन जीना पड़ रहा है।

कहीं नहीं हुई सुनवाई तो बदला नाम

कहीं नहीं हुई सुनवाई तो बदला नाम

लोगों ने बताया कि हमने सांसदों, विधायकों, संबंधित विभागों सहित हर जगह शिकायत की है, लेकिन सब कुछ बेकार गया। राजनेता यहां सिर्फ वोट के लिए आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं। ऐसे में हमने अपनी कॉलोनियों के नाम बदल दिए।

इन कॉलोनियों के बदले नाम

इन कॉलोनियों के बदले नाम

दरअसल, गंदगी और जलभराव की समस्या से त्रस्त लोगों ने अवधपुरी का नाम नरकपुरी, पंचशील कॉलोनी का नाम दुर्गंध शील कॉलोनी, मान सरोवर कॉलोनी को नाला सरोवर कॉलोनी कर दिया है। वहीं बदबू विहार, घिनौना नगर और कीचड़ नगर कॉलोनी जैसे नाम के बोर्ड लगाकर वहां की स्थिति को दर्शाया है।

आगरावासियों का विरोध का अनोखा तरीका

आगरावासियों का विरोध का अनोखा तरीका

बता दें कि आगरा नगर निगम ने 6 कॉलोनियों को 'नवीन आगरा' का नाम दिया है। लेकिन यहां नया जैसा कुछ नहीं है। लोग अपनी परेशानी के लिए चक्कर काटकर भी परेशान हो गए, जिसके बाद छह कॉलोनियों के नाम बदलकर कुछ ऐसे किए गए हैं, जिससे प्रशासन और नेताओं के कानों तक जूं रेंगे। विरोध का आगरावासियों का यह अनोखा तरीका अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

ब्रिटिश पर्यटकों को आगरा कैंट पर वॉशरूम इस्तेमाल करना पड़ा भारी, IRCTC ने वसूल लिए इतने रुपएब्रिटिश पर्यटकों को आगरा कैंट पर वॉशरूम इस्तेमाल करना पड़ा भारी, IRCTC ने वसूल लिए इतने रुपए

Comments
English summary
Agra Residents renamed colonies as Narak Puri Keechad Nagar Nala Sarovar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X