उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP में चार दशक बाद BJP को मिला विधान परिषद में बहुमत, बाहुबलियों की बादशाहत फिर बरकरार

Google Oneindia News

लखनऊ, 12 अप्रैल: उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव में भी बीजेपी ने एक बार फिर जीत का परचम लहराया है। यूपी विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र की 36 में से 33 सीटों पर बीजेपी का कब्जा है। प्रचंड जीत के साथ अब यूपी विधान परिषद में भाजपा के पास पूर्ण बहुमत है। वहीं, समाजवादी पार्टी स्पष्ट हो गई है। इसके अलावा तीन निर्दलीय भी जीते हैं। यूपी एमएलसी की 36 सीटों में से 9 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। हालांकि जिन तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं उसमें भी बीजेपी का अंदरखाने काफी योगदान रहा है। यूं कहें कि जिन सीटों पर बीजेपी हारी है वहां एक तरह से डमी उम्मीदवार उतारे गए थे।

यूपी में बाहुबलियों की बादशाहत फिर बरकरार

यूपी में बाहुबलियों की बादशाहत फिर बरकरार

चुनाव में पूर्वांचल के बाहुबलियों की बादशाहत एक बार फिर बरकरार रही। वाराणसी की सेंट्रल जेल में बंद बाहुबली MLC बृजेश सिंह के कुनबे को लगातार 5वीं बार वाराणसी सीट पर जीत हासिल हुई है। जौनपुर से बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी भी लगातार दूसरी बार विधान परिषद पहुंचने में सफल रहे। मिर्जापुर-सोनभद्र सीट से बाहुबली श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह पहले ही निर्विरोध MLC चुने जा चुके हैं।

यशवंत के बेटे ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की

यशवंत के बेटे ने भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की

पूर्वांचल के चर्चित नामों की बात करें तो रविशंकर सिंह उर्फ पप्पू बलिया से और योगी आदित्यनाथ के करीबियों में शुमार विशाल सिंह चंचल गाजीपुर सीट से MLC का चुनाव जीतने में सफल रहे। उधर, हाल ही में भाजपा से निष्कासित किए गए MLC यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह उर्फ रीशू ने आजमगढ़-मऊ सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की है।

प्रतापगढ़ में चला राजा भैया का ही जोर

प्रतापगढ़ में चला राजा भैया का ही जोर

बहराइच से एमएलसी चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा त्रिपाठी ने जीत हासिल की है। प्रज्ञा त्रिपाठी ने सपा प्रत्याशी अमर यादव को हराया। प्रज्ञा त्रिपाठी ने 3188 मतों से जीत हासिल की है। रायबरेली में भाजपा प्रत्याशी और स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने एमएलसी चुनाव में दो हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव को हराया। प्रतापगढ़ में राजा भैया की महिमा जस की तस बनी हुई है। अक्षय प्रताप सिंह 5वीं बार एमएलसी बने हैं। अक्षय प्रताप सिंह 1106 मतों से जीते हैं। उन्हें कुल 1720 वोट मिले। बीजेपी के हरि प्रताप सिंह को 614 वोट मिले। सपा के विजय बहादुर यादव 380 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

आगरा-फिरोजाबाद MLC चुनाव में भाजपा का कब्जा

आगरा-फिरोजाबाद MLC चुनाव में भाजपा का कब्जा

आगरा फिरोजाबाद एलएलसी चुनाव में भाजपा के विजय शिवहरे ने सपा के दिलीप सिंह को 3266 मतों से हराया। समाजवादी पार्टी के के डॉ दिलीप सिंह को 205 वोट मिले हैं. प्रथम वरीयता के 1871 मतों को जीतने के लिए विजयी प्रत्याशी की आवश्यकता थी। मेरठ में बीजेपी के धर्मेंद्र भारद्वाज जीते हैं। धर्मेंद्र भारद्वाज को 3708 वोट मिले। बृजेश सिंह प्रिंसू जौनपुर में दूसरी बार एमएलसी बने हैं। उन्हें 3130 वोट मिले हैं। पूर्व सांसद धनंजय सिंह के करीबी बृजेश को इस बार भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं, सपा के डॉ मनोज कुमार यादव को कुल 772 वोट मिले हैं।

यह भी पढ़ें-मोदी ने UP की लीडरशिप को दिया 2024 में जीत का मंत्र, जानिए बैठक की INSIDE STORYयह भी पढ़ें-मोदी ने UP की लीडरशिप को दिया 2024 में जीत का मंत्र, जानिए बैठक की INSIDE STORY

Comments
English summary
After four decades in UP, BJP got majority in both the houses, the kingship of the Bahubalis retained again.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X