उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हत्यारा 'मुर्दा' नेता के यहां हुआ गिरफ्तार, ट्रैक पर मिली थी उसकी लाश

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के थाना हाईवे पुलिस ने एक ऐसे शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जो हत्या के आरोप में जेल जाने से बचने के लिये खुद को मृत दर्शाकर ढ़ाई माह तक फरार चलता रहा। थाना हाईवे इलाके के विकास नगर कॉलोनी में रहने वाले गिरधारी ने अपने भाई व पत्नी के साथ मिलकर रूपवती नामक महिला की हत्या एक जून 2017 को कर दी थी। उसके तीन दिन बाद यानी 4 जून 2017 को हाईवे इलाके के अलवर पुल पर मिले एक अज्ञात शव की पहचान गिरधारी के परिवारीजनों ने गिरधारी के रूप मे करके उसका अंतिम संस्कार कर दिया था।

Read Also: 5th के स्‍टूडेंट ने लिखा- मैम ऐसी सजा किसी को न दें और कर ली खुदकुशी

Accused of murder arrested from house of leader in Mathura

धर्म की नगरी में पुलिस के ढुलमुल रवैये के चलते एक हत्यारोपी ने एक ऐसी साजिश रची कि जिसने भी सुना हैरान रह गया। दरअसल मथुरा के थाना हाईवे में कैलाश का गिरधारी से ढाई लाख रुपये के लेनदेन का विवाद था। गिरधारी ने रुपये तो लौटाए नहीं, उल्टा कैलाश की पत्नी रूपवती की हत्या कर दी। महिला की हत्या के बाद गिरधारी ने साजिश रचकर खुद रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या का नाटक किया। आरोपी गिरधारी की शिनाख्त गांव के प्रधान और अन्य 12 लोगों ने की।

हत्यारोपी के इस नाटक का पीड़ित कैलाश ने लगातार विरोध किया लेकिन पुलिस ने पीड़ित कैलाश की एक न सुनी। इसी बीच हत्यारोपी के परिजनों ने पीड़ित कैलाश ओर अन्य 5 लोगों के खिलाफ उल्टा मामला दर्ज करा दिया लेकिन पीड़ित कैलाश ने हार नही मानी और आरोपी गिरधारी की तलाश करता रहा। पुलिस ने भले ही मदद नहीं की हो लेकिन भगवान ने गरीब असहाय की सुनी और कैलाश को मालूम हुआ कि गिरधारी ने आत्महत्या के बाद एक जमीन का बैनामा किया है। जिसकी खबर उसने पुलिस को दी लेकिन फिर भी पुलिस ने एक न सुनी।

इसके बाद आरोपी परिजन लगातार कैलाश पर राजीनामा का दबाव बनाने लगे। पीड़ित कैलाश भी घटना का पर्दाफाश के लिए राजीनामा के लिए तैयार हो गया और उसी के चलते एक नेता के यहां पहुँच गया जहाँ बातचीत में पहले हत्यारोपी को बुलाने का दबाव बनाया और आखिर कैलाश की जीत हुई। हत्यारोपी गिरधारी राजीनामा के लिए आ गया और कैलाश ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और हत्यारोपी गिरधारी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद गिरधारी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लाइसेंसी हथियार भी बरामद कर लिया है। फिलहाल गिरधारी मरने के बाद अब जिंदा हो गया है और अपने गुनाह की सज़ा पाने के लिए पुलिस की गिरफ्त में है लेकिन अभी भी एक सवाल बना हुआ है कि आखिर जिसकी शिनाख्त मृतक गिरधारी के रूप में हुए वह कौन था? अभी पूछताछ में इसका खुलासा होने अभी बाकी है ।

<strong>Read Also: एक दशक से चल रहे बर्रु-बच्चा गैंगवार की भेंट चढ़े निराला के पौत्र अखिलेश</strong>Read Also: एक दशक से चल रहे बर्रु-बच्चा गैंगवार की भेंट चढ़े निराला के पौत्र अखिलेश

Comments
English summary
Accused of murder arrested from house of leader in Mathura, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X