उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मातम में बदल गई पूजा, जिद करके गंगा स्नान करने गए 18 लोगों में से 2 की डूबकर मौत

Google Oneindia News

मिर्जापुर। बिहार प्रदेश से हजारों की संख्या में जागरण करने विंध्याचल आए दशनार्थियों की टोली के 18 युवक विंध्याचल अखाड़ा घाट से नाव करके गंगा पार चील्ह थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर घाट पर स्नान करते समय पांच युवक डूबने लगे। प्रयास करके तीन को तो नाविकों ने बचा लिया लेकिन दो गंगा में डूब गए। दर्शनार्थियों के डूबने की सूचना पर चील्ह और विंध्याचल पुलिस गोताखोरो को लेकर पहुंची। खोजबीन करने पर तीन घंटे बाद एक युवक का शव बरामद हुआ। दूसरे युवक की खोजबीन की जा रही है।

2 people drown into ganga and died in mirzapur

विश्वकर्मा पूजा पर हजारों लोग आए हैं जागरण करने
बिहार के अलग-अलग स्थानों के रहने वाले लगभग एक हजार की संख्या में लोग टोली बनाकर कई वर्षों से प्रतिवर्ष विंध्याचल के अष्टभुजा पहाड़ी पर आते हैं। ये लोग एक दिन पहले आते हैं और विश्वकर्मा पूजा के लिए सुबह मां का दर्शन-पूजन करने के बाद रात भी देवी जागरण करते हैं। इसके बाद अपने घर के लिए रवाना होते हैं। रविवार को सभी लोग पहाड़ पर पहुंचे। सोमवार को दर्शन-पूजन करने के बाद मंदिर परिसर में रात भर जागरण किया जाना था।

18 युवक नाव पर सवार होकर गए
सोमवार की सुबह टोली से 18 युवक विंध्याचल के अखाड़ा घाट पर पहुंचे। वहां से नाव से उस पार जाने की बात कही। पहले तो नाविकों ने मना किया, फिर पैसा बढ़ाने पर मान गए। एक नाव पर 18 दर्शनार्थी और दो नाविक समेत 20 लोग गंगा पार चील्ह थाना क्षेत्र के हरसिंहपुर घाट पर पहुंचे। वहां पर पानी के बीच बने टापू के पास नाव को रोकवाकर सभी स्नान करने लगे।

पांच युवक डूबने लगे, तीन बचाए गए
स्नान करते समय पांच युवक डूबने लगे। शोर मचाने पर साथ आए नाविको ने तीन युवक 19 वर्षीय रवि कुमार पुत्र केवलचंद, 19 वर्षीय विश्वकर्मा कुमार पुत्र हंस नरायण राय, 18 वर्षीय टिंकू सोनी पुत्र रघुपति सोनी निवास समस्तुस्थान थाना बेहटा पटना को बचा लिया। दो युवक 18 वर्षीय बिट्टू सिंह पुत्र सुबोध निवासी समस्तुस्थान व राजा कुमार पुत्र अशोक सोनी निवासी संबलपुर बबुरा थाना कोईलोर भोजपुर गंगा नदी में डूब गए। सूचना पर चेतगंज चौकी प्रभारी संजय राय और विंध्याचल धाम चौकी प्रभारी चंद्रकांत तिवारी मौके पर पहुंचे। विंध्याचल से गोताखोरों को बुलाकर खोजबीन कराई गई। तीन घंटे बाद बिट्टू के शव को बरामद किया गया। राजा कुमार को देर शाम तक गोताखोर खोजते रहे।

रोक के बावजूद ले जाने पर होगी कार्रवाई
इस समय गंगा का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसे देखते हुए प्रशासन ने नाव संचालन पर रोक लगाया हुआ है। इसके बाद भी नाविकों ने एक चप्पू वाले नाव पर 18 सवारियों को बैठा कर ले गए। अखाड़ा घाट के अन्य नाविकों ने बताया कि दर्शनार्थियों ने उनको गंगा पार चलने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद साढ़े पांच सौ में एक नाविक तैयार हुआ और 18 लोगों को बैठा कर गंगा पार ले गया। सीओ सिटी संजय सिंह ने कहाकि रोक के बावजूद नाव पर बैठा कर दर्शनार्थियों को गंगा पार ले जाने वाले नाविक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- पंचायत का तुगलकी फरमान, गांववालों के सामने दो युवकों पर बरसाए गए कोड़ेये भी पढ़ें- पंचायत का तुगलकी फरमान, गांववालों के सामने दो युवकों पर बरसाए गए कोड़े

Comments
English summary
2 people drown into ganga and died in mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X