उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में होगी 12 हजार शिक्षकों की भर्ती, शुरू कर दें तैयारी

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी है खास कर उनके लिए जो शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। प्रदेश सरकार जल्द ही 12 हजार शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में बताया कि सरकारी स्कूलों में खाली पड़े पदों को जल्द ही भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि सितंबर से 12 हजार एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

12 thousand teacher will be recruited in uttar pradesh

12 हजार एलटी ग्रेड के शिक्षकों की भर्ती जल्द
मालूम हो कि डिप्टी सीएम माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के मेधावी विद्यार्थी सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए लखनऊ के कार्यक्रम में पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि योगी सरकार लगातार शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में सरकारी स्कूलों पर ध्यान नहीं दिया जाता था। लेकिन जब से योगी सरकार सत्ता में आई है तब से नए सरकारी स्कूलों का बनना और शिक्षकों की भर्ती लगातार जारी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि 12 हजार शिक्षकों की भर्ती आने वाले सितंबर-अक्तूबर महीने में शुरू हो जाएगी।

योगी सरकार ने एक साल के अंदर 200 से ज्यादा स्कूल खोले
दिनेश शर्मा ने अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकार के 5 साल के कार्यकाल में सिर्फ 48 स्कूल खुले थे लेकिन हमारी सरकार ने एक साल के अंदर ही 200 से ज्यादा स्कूलों को खोल चुकी है। डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार बोर्ड परीक्षा को पूरी तरह से नकल विहीन कराया गया है और रिजल्ट में भी देरी नहीं हुई है।

13 संस्कृत स्कूलों को मान्यता दी
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगले साल बोर्ड की परीक्षाओं को 16 दिनों के अंदर कराया जाएगा जिससे छात्रों का समय बचेगा और इसके साथ ही सरकार पर खर्च का दबाव भी कम होगा। डॉ. शर्मा ने कहा कहा कि योगी सरकार ने इस सत्र में 13 संस्कृत स्कूलों को मान्यता दी है। जिसमें 198 विषयों की परीक्षा कराई जाएगी।

<strong>ये भी पढ़ें- आजम खां पर FIR दर्ज करवाने वाले को मिली Y श्रेणी सुरक्षा, 5 पुलिस वाले रहेंगे घर में</strong>ये भी पढ़ें- आजम खां पर FIR दर्ज करवाने वाले को मिली Y श्रेणी सुरक्षा, 5 पुलिस वाले रहेंगे घर में

Comments
English summary
12 thousand teacher will be recruited in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X