उज्जैन न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नितिन गडकरी से मिले चैलेंज के बाद BJP सांसद ने घटाया 32 किलो वजन, अब मिला ये इनाम

Google Oneindia News

15 अक्टूबर : आपने अक्सर बॉलीवुड में फिल्म एक्टर्स को तेजी से वजन घटाते देखा होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं की अब वजन घटाने का ये ट्रेंड सियासत में भी चल पड़ा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं, धार्मिक नगरी उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया की, जिन्होंने महज कुछ ही दिनों में अपना वजन 32 किलो तक कम करके ना सिर्फ जनता को चौंकाया, बल्कि अब तो सांसद जी का तेजी से घटता वजन देख उनकी ही पार्टी के दिग्गज भी हैरान हैं, तभी को सांसद जी की मेहनत और लगन से खुश हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने अपने वादे अनुसार उज्जैन को करोड़ो की सौगात दी है।

लगातार जारी है सौगातों का सिलसिला

लगातार जारी है सौगातों का सिलसिला

धार्मिक नगरी उज्जैन को लगातार विकासकार्यों की सौगात मिलने का सिलसिला जारी है, जहां अब केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने लगभग 209 करोड़ से बनने वाले रोप वे को मंजूरी दे दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी के कार्यालय में सांसदों और आला अधिकारियों की बैठक थी, जिसमें सांसद अनिल फिरोजिया भी पहुंचे थे, यहां उन्होंने अपना 32 किलो वजन कम करने के एवज में मंत्री गडकरी से निर्माण व विकास कार्यों के लिए राशि की मांग की, जिस पर गड़करी ने रोप-वे के टेंडर के लिए 209 करोड़ रुपए तो स्वीकृत किए ही, साथ ही कई और सौगातें भी दी।

नितिन गडकरी ने दिया था चैलेंज

नितिन गडकरी ने दिया था चैलेंज

गौरतलब है की, इससे पहले एक कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने मंच से सांसद फिरोजिया के सामने शर्त रखी थी, और वजन घटाने पर विकास के लिए प्रतिकिलो एक हजार करोड़ रुपए देने का वादा किया था। वहीं अब सांसद फिरोजिया ने अपना वजन घटाया तो केंद्रीय मंत्री गड़करी ने भी अपना वादा निभाया और करोड़ो की सौगात के विकास के लिए दी है। वहीं अब उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया ने महज कुछ ही दिनों में अपना वजन 32 किलो तक कम करके ना सिर्फ समर्थकों और जनता को चौंकाया, बल्कि अब तो सांसद का तेजी से घटता वजन देख उनकी ही पार्टी के दिग्गज भी हैरान हैं।

सांसद फिरोजिया ने कही ये बात

सांसद फिरोजिया ने कही ये बात

अपने बदले स्वरूप और उज्जैन शहर को मिली सौगात को लेकर सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि, यह तो वही है कि, यदि मन में ठान लो तो सब संभव है, और मोदी जी ने तो कहा ही है कि, आपदा को अवसर में बदलो, पर ये आपदा नहीं थी, पर मौका था, मौके को अवसर में बदल लिया। उज्जैन, आलोट संसदीय क्षेत्र की जनता के लिए यदि मुझे जान भी देना पड़े तो वजन क्या चीज है, जान भी दे दूं।

उज्जैन को मिली रोप वे की सौगात

उज्जैन को मिली रोप वे की सौगात

मध्य प्रदेश में उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक 2 किमी लंबाई के रोप-वे के टेंडर को 209 करोड़ रुपए की लागत से मंजूरी दी गई है। इससे उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक की दूरी 5 मिनट में तय होगी। जुलाई 2023 से इसका निर्माण कार्य शुरु होगा। रोप-वे स्टेशन में लोगों के लिए फूड जोन, प्रतीक्षालय, शौचालय के साथ साथ बस एवं कार पार्किंग की सुविधा मिलेगी। रोप वे बन जाने से महाकाल दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़े- Mahakal lok : महाकाल लोक में गड़बड़ करने वालों पर रहेगी पैनी नजर, तुरंत दिखेगा असरये भी पढ़े- Mahakal lok : महाकाल लोक में गड़बड़ करने वालों पर रहेगी पैनी नजर, तुरंत दिखेगा असर

English summary
nitin gadkari, Bjp mp Anil firojiya, Madhya Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X