मध्य प्रदेश वीएचपी नेता युवराज सिंह हत्याकांड का मास्टर माइंड दीपक तंवर राजस्थान से पकड़ा गया
उदयपुर। मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध वीएचपी नेता हत्याकांड में बुधवार को राजस्थान की उदयपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। उदयपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के मंदसौर में हुए युवराज सिंह हत्याकांड के मास्टरमाईंड दीपक तंवर को गिरफ्तार किया है। दीपक तंवर पर मध्यप्रदेश पुलिस ने दस हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था।

पिछले साल करवाई थी युवराज की हत्या
बता दें कि मध्यप्रदेश के मंदसौर में 9 अक्टूबर को वीएचपी नेता युवराज सिंह की हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी दीपक पुलिस को गच्चा देकर भारत के विभिन्न शहरों में फरारी काट रहा था। इस दौरान वह एक-दो बार उदयपुर में भी रहा।
एमपी भागने की फिराक में था
उदयपुर पुलिस को पहले भी भनक लगी, लेकिन उसे पकड़ने में सफलता हाथ नहीं लगी थी। मंगलवार रात को आरोपी दीपक तंवर उदयपुर से मध्यप्रदेश जाने की फिराक में बस स्टेण्ड पर खड़ा था। उसी समय पुलिस ने उसे धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस को एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं।
केबल को लेकर था विवाद
उदयपुर एसपी कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बताया कि दीपक तंवर और युवराज सिंह के बीच केबल को लेकर रंजिश चल रह थी। उसी के चलते दीपक तंवर ने शूटर को सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी थी। पुलिस को गच्चा देने के लिए आरोपी विभिन्न जगहों पर फरारी काट रहा था। उदयपुर में इसके पकड़े जाने के बाद मध्यप्रदेश पुलिस को सूचना दी गई है।
लव स्टोरी : पहले बेटा पैदा किया फिर की शादी, दुल्हन की गोद में था 7 माह का बेटा, जमकर नाचे परिजन