उदयपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Karwa Chauth पर टीचर ने WhatsApp Status में व्रत करने वाली महिलाओं को गधी बताया

Google Oneindia News

Karwa Chauth Rajasthan : करवा चौथ 2022 की शाम हो गई है। थोड़ी देर बाद से सुहागिन महिलाओं को चांद का बेसब्री से इंतजार रहेगा। चांद के साथ साथ पति की भी आरती उतारेंगे और फिर उसके बाद भोजन करेंगी। करवा चौ‍थ के दिन महिलाएं दिनभर भूखी प्‍यासी रहकर पति की लंबी उम्र के लिए कामना करती हैं। यह महज एक व्रत ही नहीं बल्कि महिलाओं के सुहाग का प्रतीक है। वहीं, करवा चौथ पर राजस्‍थान की एक टीचर ने विवादित पोस्‍ट की है। इसके बाद उसकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है।

चौथ माता की कथा सुनानी वाली महिलाओं को भी अपशब्‍द कहा

चौथ माता की कथा सुनानी वाली महिलाओं को भी अपशब्‍द कहा

बता दें कि टीचर ने अपने वाट्सएप स्टेट्स में व्रत करने वाली महिलाओं को गधी बताया है। व्रत करने वाली के साथ साथ टीचर ने करवा चौथ माता की कथा सुनानी वाली महिलाओं को भी इसी तरह से अपशब्‍द कहा है। टीचर का वाट्सएप स्टेट्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। साथ स्‍थानीय लोग आक्रोशित हैं। उस पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

एसडीएम ऑफिस पहुंचे

एसडीएम ऑफिस पहुंचे

करवा चौथ पर टीचर की विवादित पोस्‍ट का मामला राजस्‍थान के उदयपुर जिले के झाड़ोल इलाके का है। पोस्‍ट के विरोध में उपखंड कार्यालय कार्यालय पहुंचे और आरोपित महिला की गिरफ्तारी की मांग की। नाराज लोगों ने उसके खिलाफ नारेबाजी भी की। आरोपित टीचर केशुलाल उदयपुर जिले क दमाणा गांव के सरकारी स्‍कूल में पोस्‍टेड है।

 टीचर ने पहले भी आहत की धार्मिक भावनाएं

टीचर ने पहले भी आहत की धार्मिक भावनाएं

बजरंग दल के संयोजक राजेश सोनी और बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नीलमराज पुरोहित आदि ने थानाधिकारी श्रवण जोशी को टीचर ने इससे पहले भी हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़ करते हुए कमेंट किए हैं। करवा चौथ पर विवादित वाट्सएप स्टेट्स लगाने पर थानाधिकारी को लिखित रिपोर्ट भी दी गई है।

 संत गरीब दास जी की वाणी का उल्‍लेख

संत गरीब दास जी की वाणी का उल्‍लेख

बता दें कि आरोपित शिक्षक केशुलाल ने एक पोस्‍ट को रि-पोस्‍ट करते हुए लिखा कि करवा चौथ का व्रत कर रही महिलाएं गधी बनती है। पोस्‍ट में एक प्रश्‍न किया कि करवा चौथ व्रत रखने वालों को लाभ होता है या हानि? पोस्‍ट में ही प्रश्‍न का उत्‍तर लिखा है कि 'संत गरीब दास जी की वाणी में उल्‍लेख है। कहे जो करवा चौथ कहानी, तास गदहरी निश्‍चय जानी। करे एकादशी सजम सोई, करवा चौथ गदहरी होई। आठे सात करे कंदूरी, सो तो बने नीच घर सूरी। वाणी से स्‍पष्‍ट है कि करवा चौथ व्रत रखने वाली तथा कथा सुनाने वाली दोनों गधी बनती है'

Karwa Chauth 2022 : पत्‍नी ने किडनी देकर बचाई पति की जान, पढ़े करवा चौथ स्‍पेशल लव स्‍टोरीKarwa Chauth 2022 : पत्‍नी ने किडनी देकर बचाई पति की जान, पढ़े करवा चौथ स्‍पेशल लव स्‍टोरी

Comments
English summary
Udaipur teacher Keshulal controvercial WhatsApp status On Karwa Chauth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X