तेज रफ़्तार में दौड़ती कार 10 पलटी खाते हुए खेत में जा गिरी, 3 युवकों की मौत
Tikamgarh News, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई है। हादसा कार पलटने के कारण हुआ। हादसे का शिकार हुए लोग उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं।

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के महरौनी जिले के ललितपुर गांव निवासी 4 युवक कार में सवार होकर टीकमगढ़ की ओर जा रहे थे। उसी दौरान खिरिया गांव के पास कार बेकाबू होकर पलट गई। तीनों व्यक्ति कार में फंस गए। आस-पास के लोगों को हादसे का पता चला तो वे मौके पर आए और कार में फंसे युवकों को निकालना शुरू किया। हादसे के प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार दस बार पलटी खाते हुए सड़क से दूर खेत में जा गिरी थी। हादसे यह खौफनाक मंजर देखने वालों की भी रूह कांप उठी थी।
कार में सवार प्रदीप, हेमंत और टोनी की मौत हो गई, वहीं सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने प्रदीप, हेमंत और टोनी के शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाए तथा सोनू को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रैफर किया। पुलिस ने हादसे में शिकार सभी युवकों के परिजनों को सूचना दी है।