तिरुवनंतपुरम न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केरल में 25 अक्टूबर से सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति, आज मिले 13,217 नए केस

Google Oneindia News

तिरुवनन्तपुरम, 02 अक्टूबर: देश में जहां एक तरफ कोरोना के मामलों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है तो केरल से कोरोना के मामलों ने चिंता बढ़ा रखी है। केरल में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है। यहां नए केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार ( 02 अक्टूबर) को बीते 24 घंटे में केरल से 13 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं। वहीं 100 से ज्यादा मरीजों की इस घातक वायरस से मौत हो गई। हालांकि इस बीच पिनरई सरकार ने सिनेमाघर फिर से खोलने का ऐलान किया है।

CM Pinarayi Vijayan

हालांकि बीते कुछ दिनों की तुलना में राज्य में कोरोना के नए मामलों में कमी आई है. लेकिन स्थिति अभी पूरी तरह से कंट्रोल में नहीं है। केरल में आज कोरोना वायरस के 13,217 नए मामले आए है। इसी के साथ 14,437 लोगों ने इस वायरस से रिकवरी की है। वहीं 121 लोगों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है।

1 लाख से ऊपर एक्टिव केस

राज्य में अभी भी कोरोना के एक्टिव मामले 1,41,155 है, जो चिंता का विषय बने हुए हैं। साथ ही कुल मौतों की बात करें तो राज्य में 25,303 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 96,835 नमूनों की जांच की गई।

थिएटर और ऑडिटोरियम खोलने के आदेश

इधर, केरल सरकार ने 25 अक्टूबर से सिनेमाघरों और इनडोर ऑडिटोरियम को प्रतिबंधों के साथ फिर से खोलने की अनुमति दी है। सीएम पिनरई विजयन ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्मचारियों सहित पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों के लिए प्रवेश होगा। थिएटर और ऑडिटोरियम 50% बैठने की क्षमता के साथ काम फिर से करेंगे।

इसी के साथ केरल सरकार ने 1 नवंबर से कक्षा 1 से 7, कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने की अनुमति दी है, जिसमें पूरी तरह से टीकाकरण स्टाफ शामिल है।

केरल और मिजोरम का पॉजिटिविटी रेट फिर से खतरनाक स्तर पर, सख्त लॉकडाउन ही नजर आ रहा है समाधानकेरल और मिजोरम का पॉजिटिविटी रेट फिर से खतरनाक स्तर पर, सख्त लॉकडाउन ही नजर आ रहा है समाधान

केरल में अब पहले की तुलना में कोरोना नियंत्रण में स्थिति में आ रहा है। पहले जहां एक्टिव मामलों की संख्या पौने तीन लाख थे, वो अब 1 लाख 41 हजार आ गए हैं। इसी के साथ वैक्सीनेशन की रफ्तार भी काफी तेज हो रही है।

Comments
English summary
Kerala Government permits reopening of theatres and indoor auditoriums from October 25
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X