तिरुवनंतपुरम न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केरल: स्वास्थ्य मंत्री ने बनाया जीत का रिकॉर्ड, इन प्रत्याशियों ने कुछ ही वोटों से जीता चुनाव

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम, मई 3: कोरोना की जानलेवा लहर के बीच देश के 5 राज्यों पश्चिम बंगाल, केरल, असम, पुडुचेरी और तमिलनाडु में चुनावी घमासान शांत हो गया हैं। पश्चिम बंगाल में जहां ममता बनर्जी अपनी जीत की हैट्रिक लगाई है तो वहीं केरल में एक बार फिर एलडीएफ गठबंधन अपना किला बचाने में कामयाब हुआ है। केरल में मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने अपनी कुर्सी बचा ली है। नतीजों के मुताबिक एलडीएफ को 99 सीटों पर जीत मिली है तो यूडीएफ को 41 सीटों से संतोष करना पड़ा है। वहीं एनडीए को एक भी सीट नसीब हुई हैं।

kerala candidates wins

ऐसे में जानते हैं कि केरल चुनाव में किस पार्टी के उम्मीदवार ने ज्यादा वोटों के अंतर से अपने प्रतिद्वंदी हराया है और कौन सा प्रत्याशी कम मार्जिन से जीतकर विधानसभा पहुंचा हैं। देखिए पूरी लिस्ट...

  • CPIM की प्रत्याशी और केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने मट्टन्नूर सीट से 60963 वोटों के बड़ी जीत दर्ज की।
  • CPIM प्रत्याशी और सीएम पिनरई विजयन ने धर्मदोम सीट से 50132 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है।
  • CPIM के टीआई मधुसुदई ने पैय्यानूर सीट से 49780 सीटों से जीत हासिल कर तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।
  • CPIM के एम विजयन ने कालिसेरी सीट से 444393 के बड़े वोटों के अंतर से जीत हासिल की है।
  • CPIM उम्मीदवार के राधाकृष्णना ने चेलाक्कारा सीट से 39400 वोटों से जीत हासिल कर पांचवा स्थान पाया है।
  • NCP के एके शशिधरण ने एलाथुर सीट से 38502 वोटों से जीत दर्ज करते हुए छठां स्थान हासिल किया है।
  • CPIM के एमएम मानी ने उदुम्बंचोला सीट से 380305 वोटों से जीत दर्ज की है।
  • CPI के पीएस सुपल ने पुनालुर सीट से 37057 वोटों से जीत हासिल की है।

वहीं अब अगर सबसे कम वोटों से जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों की बात करें तो..

  • IUML प्रत्याशी नजीब कांतापुरम ने पेरिनथलामन्ना सीट से महज 38 वोटों से जीत दर्ज की है।
  • CPIM के केपी कुन्हामद कुट्टी मास्टर ने कुटियाडी सीट से 333 वोटों से जीत हासिल की है।
  • IUML के एकेएम अशरफ ने मंजेश्वर सीट से 745 वोटों से जीत दर्ज की है।
  • CPI के पी बालाचंद्रनन ने त्रिशूर सीट से 946 वोटों से जीत तय की है।
  • NSC के वी अबुदुर्रहमान ने तानूर सीट से 985 मतों जीत पाई है।
  • कांग्रेस के के बाबू ने त्रिपुरनिथुरा सीट से 992 वोटों से जीत हासिल की है।
  • कांग्रेस के सनीस कुमार जोसेफ ने चलाकुडी सीट से 1057 वोटों से जीत दर्ज की है।
  • IND के सुजीत विजयन ने चावरा सीट से 1096 वोटों से जीत हासिल की है।

Comments
English summary
kerala assembly elections result 2021 candidates wins kerala assembly elections result 2021 candidates wins Highest margin and lowest margin detailHighest margin and lowest margin detail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X