तिरुवनंतपुरम न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

केरल में या तो भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा या फिर वह किंगमेकर की भूमिका अदा करेगी- मेट्रो मैन ई श्रीधरन

केरल विधानसभा चुनाव से पहले हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मेट्रो मैन के नाम से चर्चित ई श्रीधरन ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार केरल में भाजपा का नसीब जरूर चमकेगा।

Google Oneindia News

तिरुवनंतपुरम। केरल विधानसभा चुनाव से पहले हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मेट्रो मैन के नाम से चर्चित ई श्रीधरन ने विश्वास जताते हुए कहा कि इस बार केरल में भाजपा का नसीब जरूर चमकेगा। उन्होंने भविष्यवाणी की कि इस बार के विधानसभा चुनावों में या तो पार्टी को बहुमत हासिल होगा या फिर उसे इतनी सीटें अवश्य प्राप्त हो जाएंगी जिससे की वो राज्य में किंगमेकर की भूमिका निभा सके।

e Sreedharan

Recommended Video

Kerala Election 2021: Metro Man E Sreedharan बोले, राज्य में BJP ला सकती है बहुमत | वनइंडिया हिंदी

मालूम हो की ई श्रीधरन को भाजपा ने पल्लकड़ विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। अपने चुनावी केंपेन के दौरान एएनआई से बातचीत में मेट्रो मैन ने कहा कि वह निश्चित तौर पर पलक्कड़ विधानसभा सीट को जीतने जा रहे हैं।

एएनआई से बातचीत में श्रीधरन ने कहा, 'मुझे लगता है कि भाजपा इस बार केरल में विधानसभा सीटों को जीतने के लिए अच्छी स्थिति में है। इस बार पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल सकता है या फिर उसे इतनी सीटें मिल सकती हैं जिससे की वह किंग मेकर बन सके।'

यह भी पढ़ें: केरल के लोग ज्यादा पढ़े लिखे हैं इसलिए बीजेपी को वोट नहीं देते हैं, बोले बीजेपी नेता

हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने पलक्कड़ के मालमपुझा में रोड शो किया था, जिसमें श्रीधरन भी शामिल हुए थे। उन्होंने इस रैली को बेहद शानदार बताया।

इस रैली के बाद उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है इसका एलडीएफ और यूडीएफ की सरकारों से ऊब चुके लोगों के मनोबल पर जबरदस्त असर होगा और वो भाजपा को वोट करेंगे।'

उन्होंने आगे कहा टेक्नोक्रेट के तौर पर काम करने और राजनीति करने में बड़ा अतंर है और यदि वह चुनाव जीतते हैं तो केरल के विकास के लिए काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने पर वह राज्य में उद्दोग लाने के लिये काम करेंगे। श्रीधरन ने कहा, 'आज केरल में शायद ही कोई उद्योग हो और उद्दोग ही राज्य में आर्थिक समृद्धि ला सकते हैं।'

मतदाताओं द्वारा अपने पैरों को धोने पर वाम मोर्चे द्वारा उनपर हमला करने के लिए उन्होंने कहा कि, 'वामपंथी दलों को भारतीय परंपर के बारे में कोई जानकारी नहीं है। मेरे बच्चे भी ऐसा करते हैं। खाली केरल में नहीं बल्कि पूरे भारत में आम है। इसकी आलोचना कर लेफ्ट ने दिखा दिया है कि उनमें भारतीय परम्पराओं के प्रति कोई सम्मान नहीं है।'

राज्य की 140 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को चुनाव होने हैं चुनावों के परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

English summary
In Kerala, either the BJP will get an absolute majority or it will play the role of kingmaker- Metro Man e Sreedharan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X