क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सुशांत केस: क्या मुंबई पुलिस ने जानबूझकर डिलीट किया दिशा सालियान का फोल्डर?

क्या पुलिस ने जानबूझकर डिलीट किया दिशा सालियान का फोल्डर?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुशांत केस में बिहार पुलिस की शार्प इंवेस्टिगेशन से मुम्बई पुलिस तिलमिलायी हुई है। इसलिए मुम्बई पुलिस जांच में कदम-कदम पर रोड़े अटका रही है ताकि बिहार पुलिस मामले की तह तक न पहुंच जाए। अब तक की तफ्तीश के बिना पर बिहार पुलिस का कहना है सुशांत केस में उसकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान भी एक अहम कड़ी है। चुनांचे दिशा के माता-पिता से पूछताछ जरूरी है। बिहार पुलिस आगे बढ़ती कि मुम्बई पुलिस ने रास्ता रोक दिया। 'काबिल’ समझी जानी वाली मुम्बई पुलिस का कहना है कि उसने गलती से दिशा सालियान का फोल्डर कम्प्यूटर से डिलीट कर दिया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जिस पुलिस को 'ग्रेट वारियर्स बता रहे हैं’ क्या वैसी पुलिस के लिए ये 'मिस्टेक’ शर्मनाक नहीं है ? मुम्बई पुलिस ये बात तब बता रही है जब बिहार पुलिस ने दिशा सुसाइड केस के डिटेल्स मांगे। इसके पहले तो उसने फोल्डर डिलीट होने की जानकारी नहीं दी थी। इस बीच बिहार पुलिस को लीड करने मुम्बई पहुंचे पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को जबरन क्वारेंटाइन में डाल दिया गया है। इतना ही नहीं बिहार के एक आइपीएस अफसर को मुम्बई में आइपीएस मेस में रहने नहीं दिया गया। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि मुम्बई पुलिस जानबूझ कर बिहार पुलिस की जांच में अडंगा डाल रही है। क्या सच छिपा कर मुम्बई पुलिस किसी को बचाने के फिराक में है ?

 ‘काबिल' पुलिस से कैसे डिलीट हुई फाइल ?

‘काबिल' पुलिस से कैसे डिलीट हुई फाइल ?

शनिवार की शाम बिहार पुलिस सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की खुदकुशी मामले की जानकारी लेने मुम्बई के मालवाणी थाना गयी थी। मालवाणी थाना की पुलिस ने सहयोग का भरोसा दिया। लेकिन तभी एक फोन कॉल आ गया जिसके बाद मालवाणी थाना के इंचार्ज का रवैया बदल गया। उसके बाद कम्पयूटर से केस फाइल डिलीट होने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया गया। तो क्या मुम्बई पुलिस सबूतों से छेड़छाड़ कर रही है ताकि सुशांत का केस कमजोर हो जाए ? मुम्बई पुलिस पर पहले भी सबूतों से छेड़छाड़ का आरोप लग चुका है। एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में मुम्बई की एडिशनल सेशन जज सुरेखा पाटिल ने सबूत गायब होने पर जुहू पुलिस और सीबीआई को जोरदार फटकार लगायी थी। अभिनेत्री जिया खान ने 2013 में अपने फ्लैट में फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। जिया की मां राबिया खान ने इस घटना के लिए अभिनेता सूरज पंचोली को जिम्मेदार बताया था। राबिया खान ने सूरज पंचोली के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया था। मौत वाले दिन जिया खान ने जो ट्रैक सूट पहन रखा था और जिस दुपट्टे से फांसी का फंदा बनाया था, वे इस केस के अहम सबूत थे। जिया की खुदकुशी के बाद ये दुपट्टा और ट्रैक सूट जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भेजा गया था। जुहू पुलिस का कहना था कि जांच के बाद ये दोनों सबूत सिलबंद लिफाफे में कोर्ट को सौंप दिये गये थे। बाद में जिया खान सुसाइड केस की जांच सीबीआइ को सौंपी गयी। सुनवाई के दौरान जब जज ने सबूत के तौर पर दुपट्टा और ट्रैक सूट पेश किये जाने का आदेश दिया तो यह गायब पाया गया। इस मामले में मुम्बई के एफसीएल और जुहू पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही। उस समय भी आरोप लगा था कि जिया खान सुसाइड मामले को कमजोर करने और फिल्मी दुनिया की एक पावरफुल लॉबी को बचाने के लिए सबूत गायब किये गये थे। इस मामले का ट्रायल अभी चल ही रहा है।

राबिया ने सलमान खान पर लगाये थे आरोप

राबिया ने सलमान खान पर लगाये थे आरोप

सूरज पंचोली, अभिनेता आदित्य पंचोली और अभिनेत्री जरीना वहाब के पुत्र हैं। जिया खान सुसाइड मामले में उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। उस समय सलमान खान सूरज पंचोली को लॉन्च करने के लिए बहुत मेहनत कर रहे थे। सूरज पंचोली करीब तीन हफ्ता तक जेल में रहे थे। फिर अदालत से जमानत मिलने पर जेल से बाहर आये। सलमान ने सूरज को फिल्म ‘हीरो' से ब्रेक दिया था। सूरज जिया सुसाइड केस में आरोपी थे। इस बीच 2014 में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई और 2015 में प्रदर्शित भी हो गयी। फिल्म ‘हीरो' सुपर फ्लॉप रही। इस बीच जिया खान की मां राबिया भारत में रह कर अपनी बेटी का केस लड़ती रहीं। फिर वे लंदन चली गयीं। वे सुशांत मामले में भी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। सुशांत के खुदकुशी के बाद राबिया ने लंदन से एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाये थे। राबिया खान ने कहा है, बॉलीवुड के जहरीले रवैये के खिलाफ अब उठ खड़ा होने का समय आ गया है। सुशांत की घटना ने मुझे 2015 की याद दिला दी। उस समय जिया मामले की जांच कर रहे एक सीबीआइ अफसर ने मुझे लंदन फोन किया था, कुछ सबूत हाथ लगे हैं, प्लीज आप आ जाइए। मैं भारत आकर उनसे मिली। सीबीआइ अफसर ने बताया, सलमान खान ने मुझे कॉल किया था। वे रोज ही मुझे कॉल करते हैं। वे कहते हैं मैंने इस लड़के (सूरज) पर बहुत पैसा इन्वेस्ट कर रखा है। प्लीज उससे पूछताछ न करना, उसे टच मत करना। राबिया ने कहा है कि अब सुशांत मामले की जांच बर्बाद नहीं होनी चाहिए। इंसाफ के लिए फिल्मी दुनिया को लड़ना चाहिए।

 जब सब ठीक तो भागने की नौबत क्यों ?

जब सब ठीक तो भागने की नौबत क्यों ?

सुशांत के पिता के आरोप है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाया था। इस मामले की जांच कर रही बिहार पुलिस की एसआइटी ने घटना की उन कड़ियों को जोड़ लिया है जिसकी अब तक मुम्बई पुलिस ने अनदेखी की थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि सुशांत की खुदकुशी का उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की खुदकुशी से कनेक्शन हो सकता है। आशंका जतायी जा रही है कि दिशा ने खुदकुशी से पहले सुशांत को कुछ ऐसी बतायी था जिसको लेकर वे परेशान हो गये थे। जब बिहार पुलिस ने दिशा के माता- पिता को ट्रेस करने की कोशिश की तो वे भी गायब पाये गये। दिशा के माता-पिता ने उनकी आत्महत्या के लिए किसी को कसूरवार नहीं ठहराया था। उन्होंने भी पुलिस की तरह इसे अप्राकृतिक मौत का मामला मान लिया था। फिर अचानक वे गायब क्यों हो गये ? दिशा केस की फाइल डिलीट हो गयी, उसके माता-पिता गायब हो गय़े, रिया चक्रवर्ती अपने परिवार के साथ गायब हो गयी। आखिर माजरा क्या है ? जब सुशांत का केस सुसाइड का मामला है तो इतने लोग क्यों भागे- भागे क्यों फिर रहे हैं ? क्या जिया खान केस की तरह इस मामले में भी सबूत गायब कर केस को कमजोर कर दिया जाएगा ? पूर्व अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने भी मुम्बई पुलिस पर अविश्वास जताया है। उन्होंने शनिवार को कहा, जब मैंने नाना पाटेकर के खिलाफ 2018 में यौन प्रताड़ना का केस किया था तब मुम्बई पुलिस ने मेरे तमात सबूतों और गवाहों को दरकिनार कर दिया था। आखिरकार मुम्बई पुलिस ने लैक ऑफ एविडेंस (साक्ष्य का अभाव) के आधार पर 2019 में इस केस खारिज कर दिया था ।

दिशा सलियन केस में मुंबई पुलिस का बड़ा बयान, कहा-एक भी नेता उसकी पार्टी में शामिल नहीं थादिशा सलियन केस में मुंबई पुलिस का बड़ा बयान, कहा-एक भी नेता उसकी पार्टी में शामिल नहीं था

Comments
English summary
Sushant Case: Did Mumbai Police deliberately delete Disha Salian's folder?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X