सूरत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: सिपाही ने काले शीशों वाली कार रोकी तो उसमें बैठी महिला उसे थप्पड़ मारकर खुद 'बेहोश' हो गई

Google Oneindia News

सूरत। ट्रैफिक रूल्स की सख्ती होने पर भी गुजरात में कहीं-कहीं सरेराह ब्लैक फिल्म लगी कारें दौड़ रही हैं। सूरत के रिंग रोड, उधना दरवाजा के निकट ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जब ऐसी ही एक काले शीशों वाली कार रोकी तो उसमें सवार महिला आगबबूला हो गई। वह कार से उतरी और पुलिसकर्मी पर टूट पड़ी। पुलिसकर्मी को धक्का दिया और थप्पड़ भी मारा। कुछ देर जूझने के बाद खुद ही सड़क पर गिर पड़ी। उसे देखकर लगा रहा था कि वह 'बेहोश' हो गई है। हालांकि, उस घटना का वीडियो बन जाने के कारण महिला की पोल खुल गई। महिला ने बेहोश होने का नाटक किया था। सलाबतपुरा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

 ट्रैफिक रूल्स की सख्ती होने पर भी गुजरात में कहीं-कहीं सरेराह ब्लैक फिल्म लगी कारें दौड़ रही हैं। सूरत के रिंग रोड, उधना दरवाजा के निकट ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने जब ऐसी ही एक काले शीशों वाली कार रोकी तो उसमें सवार महिला आगबबूला हो गई। वह कार से उतरी और पुलिसकर्मी पर टूट पड़ी। पुलिसकर्मी को धक्का दिया और थप्पड़ भी मारा। कुछ देर जूझने के बाद खुद ही सड़क पर गिर पड़ी। उसे देखकर लगा रहा था कि वह बेहोश हो गई है। हालांकि, उस घटना का वीडियो बन जाने के कारण महिला की पोल खुल गई। महिला ने बेहोश होने का नाटक किया था। सलाबतपुरा पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि पुलिसकर्मी से भिड़ने वाली महिला बात बढ़ जाने पर कैसे खुद जमीन पर गिरी और बेहोश हो जाने का नाटक किया। इस मामले में सलाबतपुरा पुलिस उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सरकारी कार्रवाई में दखल एवं मारपीट किए जाने का केस बनाया।
ट्रैफिक पुलिस के उप निरीक्षक जे.पी. शुक्ला के मुताबिक, आरोपी महिला रांदेर स्थित रामनगर की रहने वाली है। उसका नाम हसुमती प्रवीण खरा है।

हसुमती प्रवीण खरा गुरुवार दोपहर उधना दरवाजे से गुजर रही थी। इस दौरान वहां ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी से उसने बहसबाजी की। पुलिस ने उसका 500 रुपए का चालान बनाया था। तब उसने पुलिसकर्मी को धक्का दिया और थप्पड भी मारा। उप निरीक्षक शुक्ला और कांस्टेबल शैलेष से न सिर्फ अभद्र भाषा में बात की, बल्कि उन्हें सस्पेंड करवाने की धमकी देते हुए हाथापाई भी करने लगी। उसके बाद खुद ही गिर गई। पुलिसकर्मी उसे बेहोश देख अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे पूरी तरह सामान्य बताया। जिस पर महिला की पोल खुल गई।

पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर पिता का सहारा लेकर प्रेमी ने की युवती की हत्या, पहचान छिपाने को कुचल दिया चेहरापढ़ें: हिस्ट्रीशीटर पिता का सहारा लेकर प्रेमी ने की युवती की हत्या, पहचान छिपाने को कुचल दिया चेहरा

Comments
English summary
watch video: woman attack on traffic police constable in the udhna area Of Surat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X