सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पति संजय गांधी को इंदिरा का इकलौता बेटा बता गईं मेनका, फिर कहा- सॉरी, देखिए वीडियो

Google Oneindia News

Sultanpur news, सुल्तानपुर। केंद्रीय मंत्री और सुल्तानपुर से भाजपा उम्मीदवार मेनका गांधी ने सोमवार को सुल्तानपुर के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार किया। इस दौरान उन्होंने अपने पति संजय गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का इकलौता बेटा बताया। हालांकि, तुरंत ही उन्हें समझ आ गया कि उनसे चूक हुई है और उन्होंने तुरंत सॉरी करते हुए बात आगे बढ़ाई।

'मेरे पति ने सांसद बनने के लिए पूरे देश में सुल्तानपुर को चुना'

'मेरे पति ने सांसद बनने के लिए पूरे देश में सुल्तानपुर को चुना'

सोमवार को अपने कैम्पेन के दसवें दिन बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के सेवतरी गांव में थीं। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''मैं पहले आपको अपने बारे में बता दूं, मेरा नाम मेनका संजय गांधी है। मैं आई थी जब मैं एक नई नवेली दुल्हन थी। अपने पति के साथ संजय गांधी जी, इंदिरा जी के इकलौते बेटे, सॉरी इकलौते बेटे नहीं एक बेटे थे। उन्होंने जब चुना सांसद बनने के लिए तो पूरे देश में सुल्तानपुर को चुना।''

एक तरफ मैं, दूसरी तरफ बंदूकधारी इंसान

एक तरफ मैं, दूसरी तरफ बंदूकधारी इंसान

मेनका ने कहा कि हर इलेक्शन में अक्सर चार-पांच शरीफ लोग खड़े होते हैं, आदमी दुविधा में पड़ता है। ये भी शरीफ-ये भी शरीफ किसको वोट दें। तो फिर वो अपनी जाति के आधार पर अपनी कौम के आधार पर वोट देता है, लेकिन इस इलेक्शन में जाति-कौम के बारे मे सोचने की जरूरत ही नहीं है, क्योंकि दो ही लोग खड़े हैं। एक पल्ले पर मेनका संजय गांधी, भाजपा और सारे लोगों के सपने, तरक्की की ओर मोदी जी और दूसरी तरफ एक बंदूकधारी इंसान जो पता नहीं कितने कत्ल कर चुका है।

'मैं आप सबकी मां हूं'

'मैं आप सबकी मां हूं'

सुल्तानपुर से भावनात्मक रिश्ता जोड़ते हुए मेनका ने कहा कि मै मां हूं आप सबकी, चाहें आप की उम्र कुछ भी हो, आपका धर्म कुछ भी हो। कोई मेनका गांधी की जिंदगी बदल नहीं सकता। मेरी जिंदगी सेवा मे ही डूबी है, और सेवा में ही डूबी रहेगी। मैं रोज के रोज लोगों के लिए काम करती हूं। मैं मंत्री हूं संतरी हूं ये मुझे परवाह नहीं। मेरी ताकत मेनका गांधी की ताकत है। आप मेरी जिंदगी न बदले आप बदले अपनी जिंदगी।

ये भी पढ़ें: नगमा का पीएम मोदी पर हमला, कहा- अगर वह चौकीदार हैं तो कहां से आ रहा है चैनल चलाने का पैसाये भी पढ़ें: नगमा का पीएम मोदी पर हमला, कहा- अगर वह चौकीदार हैं तो कहां से आ रहा है चैनल चलाने का पैसा

Comments
English summary
lok sabha elections 2019 maneka gandhi in sultanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X