सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BMW Accident: स्पीड की सुई 300 पर ले जाने में गई चार युवाओं की जान, एक्सीडेंट से पहले बोले थे चारों मरेंगे

Google Oneindia News

BMW Accident: तेज रफ्तार आपके भीतर अलग जोश तो जरूर भरती है लेकिन यह जानलेवा भी होती है। पिछले कुछ दिनों में तेज रफ्तार के कारण कई बड़े हादसे सामने आ चुके हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जिस तरह से लग्जरी कार बीएमडब्ल्यू को 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा रहे युवक हादसे का शिकार हुए, उसका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में बैठे युवक कार चालक से कहते हैं कि इसे 300 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाओ।

इसे भी पढ़ें- बंगाल में CA के घर हुई रेड तो फटी रह गईं आंखें, कार में मिली नोटों की गड्डियां और खाते में 20 करोड़इसे भी पढ़ें- बंगाल में CA के घर हुई रेड तो फटी रह गईं आंखें, कार में मिली नोटों की गड्डियां और खाते में 20 करोड़

कार सवार चारों युवकों की मौत

कार सवार चारों युवकों की मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर यह सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में BMW कार चला रहे युवक ने गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो दिया और कार एक ड्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार में बैठे सभी चारो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। शुक्रवार को हुए इस हादसे के दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार चला रहे युवक से कार में बैठे अन्य युवक और तेज चलाने के लिए कह रहे हैं। वह ड्राइवर को उकसाते हैं कि कार की रफ्तार को 300 किलोमीटर प्रति घंटे तक लेकर जाएं।

पहले वीडियो में बातचीत

पहले वीडियो में बातचीत

कार में बैठे युवक फोन से वीडियो शूट करते हैं, जिसमे कार की रफ्तार मीटर पर नजर आ रही है। वीडियो में एक युवक कहता है कि ऐसे नहीं चलेगा, इस गाने पर 300 पर पहुंचा देगा। तभी ड्राइवर कहता है कि सीट बेल्ट लगा लीजिए सब लोग। युवक कहता है कि चारो मरेंगे। ड्राइवर कहता है कि शांति रहिए तभी चला पाएंगे, सीधी रोड़ मिलने दीजिए। ड्राइवर कहता है कि गाना मत बजाइए अभी, जबकि दूसरा युवक लगातार अपने मोबाइल फोन को कार से कनेक्ट करने के लिए कहता है। युवक कहता है कि अगर मेरा फोन कनेक्ट करते हो तो इस गाने पर इसकी स्पीड को 300 तक पहुंचा लोगे।

दूसरे वीडियो में बातचीत

दूसरे वीडियो में बातचीत

जो दूसरा वीडियो सामने आया है उसमे कार में बैठा युवक कहता है, कम से कम 290 होना चाहिए, पेलो, जितना पेल सकते हो, और तेज। देख सीधा है, यह तो पूरा रास्ता सीधा है। 50 हजार रुपए सर्विसिंग पर इसीलिए तो लगाए हैं। कोई स्पीड ब्रेक मत करना। 300 होना चाहिए, ये ब्रेक क्यों मार रहे हो, छोड़ो मत, छोड़ो मत। हालांकि कार में बैठा दूसरा युवक बार-बार कहता है आराम से, आराम से।

चारो मृतकों की पहचान

चारो मृतकों की पहचान

कार जब ट्रक से टकराई तो ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि मृतकों की पहचान हो गई है। पुलिस ने बताया कार में बैठे मृतकों की पहचान आनंद प्रकाश (35), अखिलेश सिंह (35), दीपक कुमार (37) और भोला कुशवाहा के रुप में हुई है। आनंद बिहार के देहरी के रहने वाले थे, अखिलेश और दीपक बिहार के औरंगाबाद के रहने वाले थे। हालांकि चौथे युवक के बारे में अभी अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है।

कार के परखच्चे उड़ गए

कार के परखच्चे उड़ गए

यह हादसा सुल्तानपुर के हालीपुर थाना क्षेत्र में हुआ है। यह वही जगह है जहां पर 6 अक्टूबर को सड़क पर मरम्मत का काम हुआ था। यहां पर यूपी एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने डायवर्सन भी किया था। शुक्रवार दोपहर तकरीबन 3.50 बजे बीएमडब्ल्यू कार जोकि बिहार के रोहतक से आ रही थी और दिल्ली की ओर जा रही थी, जबकि कंटेनर ट्रक लखनऊ से बिहार जा रहा था, इसी दौरान कार ट्रक से टकरा गई।

 शव के टुकड़े-टुकड़े निकाले गए

शव के टुकड़े-टुकड़े निकाले गए

हादसे के बाद काफी तेज आवाज आई, टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही चारो कार सवारों की मौत हो गई और कार को काटकर उनके शव के टुकड़े निकाले गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी यात्री बिहार के थे, जबकि कार उत्तराखंड के अल्मोड़ा स्थित एक स्कूल के नाम पर रजिस्टर थी। पीड़ितों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Comments
English summary
BMW accident: Maniac of 300 KMPH speed took the life of 4 watch video.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X