सुल्तानपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सुल्तानपुर: नए SP की ज्वाइनिंग के पहले ही दिन बड़ी लूट, गोली मारकर बदमाश ले गए 16.50 लाख

Google Oneindia News

सुल्तानपुर। जिले के नए पुलिस कप्तान के लिए फस्ट डे ही चुनौती बन गया। इधर उन्होंने चार्ज लिया और उधर चांदा थाना क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के मैनेजर और कर्मचारी पर फायर झोंककर साढ़े सोलह लाख की लूट हो गई। दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस अब उनकी धर पकड़ के लिए योजना बना रही है। बता दें कि जिले की सांसद एवं बीजेपी नेता मेनका गांधी की नाराजगी पर एसपी अनुराग वत्स का तबादला गैर जनपद हुआ था। मेनका गांधी का मानना था कि तत्कालीन एसपी अपराध पर अंकुश लगा पाने में नाकाम थे। उनकी जगह नए एसपी हिमांशु कुमार ने चार्ज लिया है।

big loot in city after new SP took joining

दरअसल एलएडटी फाइनेंस के मैनेजर सुनील मौर्य और एक अन्य कर्मचारी बैग में साढ़े सोलह रुपए लेकर बाइक से जा रहे थे। तभी पीछे से दो बाइक सवार पर सवार आए बदमाशों ने उन पर फायर झोंक दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए। गोली जहां मैनेजर सुनील मौर्य को छूते हुए निकल गई। वहीं एक अन्य कर्मचारी के दो गोलियां जा लगीं। इसके बाद पुलिस हरकत में आई और चारों ओर नाकेबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ शुरू किया लेकिन पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा। स्वयं मौके पर एसपी हिमांशु कुमार ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की है।

big loot in city after new SP took joining

सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी की नाराजगी के चलते हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले के तेज तर्रार एसपी अनुराग वत्स को गैर जिले स्थानांतरित कर दिया था। तभी से ये अटकलें लगना शुरू हो गई थी के महीनों से शांत जिले में एक बार फिर अपराध के शुरू होने की आशंका है। आखिर वहीं हुआ, तत्कालीन एसपी के भय से छिपे अपराधी फिर सड़कों पर उतर आए हैं, जो नए एसपी के लिए चुनौती से कम नहीं है।

<strong>ये भी पढ़ें-2 बच्चों को बचाने गोताखोरों का इंतजार किए बिना नदी में कूदा यूपी पुलिस का जवान, निकाल तो लाए लेकिन...</strong>ये भी पढ़ें-2 बच्चों को बचाने गोताखोरों का इंतजार किए बिना नदी में कूदा यूपी पुलिस का जवान, निकाल तो लाए लेकिन...

Comments
English summary
big loot in city after new SP took joining
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X