क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WWE: रोमन रेंस ने रेसलमेनिया में ब्रॉक लैंसनर को चटाई धूल, बने 'अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन'

Google Oneindia News

आर्लिंग्टन, 04 अप्रैल: डब्ल्यूडब्ल्यूई के साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट रेसलमेनिया-38 में रविवार रात सबसे बड़ा मुकाबला हुआ। ये शानदार मुकाबला यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियन ब्रॉक लैसनर के बीच विनर टेक्स ऑल चैंपियनशिप मैच खेला गया। रेसलमेनिया के नाईट 2 मुकाबले में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को पछाड़ दिया। इसके साथ ही रोमन रेंस अब यूनिफाइड अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बन गए हैं।

रिंग के बाद हुई फाइट में हारे लैसनर

रिंग के बाद हुई फाइट में हारे लैसनर

अर्लिंग्टन के एटीटी स्टेडियम में रोमन रेंस एक कठिन मैच में लैसनर को मात देने में सफल रहे। लड़ाई के अंतिम क्षणों में रेंस ने लेसनर को रिंग के बाहर जबरदस्त तरीके से पटक दिया। रोमन रेंस ने अपने करियर में पहली बार ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया इतिहास में हराया है। इस मैच में लैसनर की तरफ से सुपरमैन पंच, एफ-5 और किमुरा लॉक देखने को मिला। दूसरी तरफ रोमन रेंस ने सुपरमैन पंच और स्पीयर का इस्तेमाल किया।

Photo: Twitter/WWE

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी काफी पुरानी है

आपको बता दें कि रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी काफी पुरानी है। दोनों ही दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच अभी तक 7 मुकाबले हुए हैं। इन 7 में से रोमन रेंस ने 2016, 2018 और 2021 में जीत दर्ज की, तो ब्रॉक लैसनर को 2017 में पहली बार और 2018 में दो बार जीत मिली थी। अभी तक दोनों सुपरस्टार्स के बीच जितने भी सिंगल्स मैच हुए हैं, वो सभी चैंपियनशिप के लिए ही थे।

रोमन रेंस ने लगातार दूसरी बार रेसलमेनिया में जीत दर्ज की

रोमन रेंस ने लगातार दूसरी बार रेसलमेनिया के मेन इवेंट में वर्ल्ड चैंपियन के तौर पर जीत दर्ज की। उन्हें चैंपियन बने हुए 581 से ज्यादा दिन हो गए। ये मैच दोनों रेसलरों के बीच अचनाक से खत्म हो गया। दोनों रेसलरों के बीच पिछले मैच की तुलना में इस मैच में कम ड्रामा देखने को मिला। रेसलमेनिया संडे की शुरुआत डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास के सबसे प्रभावशाली और प्रतिष्ठित सुपरस्टारों में से एक ट्रिपल एच की अघोषित सेवानिवृत्ति समारोह के साथ हुई।

IPL 2022: भारत का दरकिनार तेज गेंदबाज, सीजन की पर्पल कैप रेस का सबसे तेज घोड़ा साबित हुआIPL 2022: भारत का दरकिनार तेज गेंदबाज, सीजन की पर्पल कैप रेस का सबसे तेज घोड़ा साबित हुआ

ट्रिपल एच हुए रिटायर

डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेमर ट्रिपल एच ने पिछले महीने सितंबर में दिल संबंधी बीमारी से पीड़ित होने के बाद सेवानिवृत्ति की घोषणा की थी। रविवार को रेसलमेनिया के गलियारे से नीचे जाते ही उन्हें दर्शकों की ओर से जबरदस्त तालियां मिलीं। उन्होंने टर्नबकल पर चढ़ अपना ट्रेडमार्क सलाम डब्ल्यूडब्ल्यूई प्रशंसकों दिया। वहीं एक अन्य शानदार मुकाबले में एज ने एजे स्टाइल्स के खिलाफ शानदार जीत हासिल की।

बियांका बेलेयर ने जीता रॉ विमेंस टाइटल

शनिवार को स्टीव ऑस्टिन ने 19 साल बाद रेसलमेनिया में वापसी की और केविन ओवंस को 'नो होल्ड्स बार्ड मैच' में हरा दिया।इसके अलावा, बियांका बेलेयर ने बेकी लिंच को हराकर रॉ विमेंस टाइटल पर कब्जा किया।

English summary
Roman Reigns beats Brock Lesnar become WWE Universal Champion WrestleMania 38
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X