क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PKL 2022 : बंगाल ने थलाइवाज को एकतरफा अंदाज में 31 अंक से हराया

Google Oneindia News

बेंगलुरु। मौजूदा चैम्पियन बंगाल वॉरियर्स ने अपने हरफनमौला खेल के दम पर शेराटन ग्रैंड, व्हाइटफील्ड होटल एवं कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को खेले गए वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के 122 वें मैच में तमिल थलाइवाज को 52-21 के अंतर से हरा दिया। बंगाल की 21 मैचों में यह आठवीं जीत है। थलाइवाज को इस सीजन की 10वीं और लगातार छठी हार मिली। दोनों टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। बंगाल की टीम आज चैम्पियन की तरह खेली। उसके लिए मनिंदर सिंह ने 14, मोहम्मद नबीबक्श ने 13, अबोजार मेघानी ने 6 और रण सिंह ने 4 अंक लिए। थलाइवाज से लिए हिमांशु ने सात और हिमांशु सिंह ने 6 अंक बटोरे।

PKL 2022

अपना 100वां पीकेएल मैच खेल रहे मनिंदर ने रेड की शुरुआत की और लगातार चार रेड्स पर छह अंक लिए। इसके बाद मोहम्मद नबीबक्श ने सुपर रेड के साथ थलाइवाज को आलआउट कर अपनी टीम को 13-6 की लीड दिला दी। 10वें मिनट में मनिंदर ने बोनस लिया लेकिन सागर ने उन्हें पहली बार आउट किया। वापसी के बाद हालांकि मनिंदर ने प्वाइंट लेकर अपनी टीम को 10 की लीड दिला दी। फिर बंगाल ने थलाइवाज को दूसरी बार आलआउट कर स्कोर 24-10 कर दिया। आलइन के बाद भी बंगाल ने लगातार दो अंक लिए। मनिंदर पांच के डिफेंस में डू ओर डाई रेड पर गए और अंक लेकर इस सीजन का अपना 15वां सुपर-10 पूरा कर अपने 100वें मैच को यादगार बनाया।

यह भी पढ़ें- श्रेयय अय्यर को KKR की कप्तानी साैंपने पर मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने दिया बयान

पहला हाफ पूरी तरह बंगाल के नाम रहा। उसके रेडरों ने सात के मुकाबले 17 अंक जुटाए जबकि डिफेंस ने तीन के मुकाबले सात अंक लिए। चार अंक उसे ऑलआउट के मिले। ब्रेक के समय थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन था। थलाइवाज एक बार इसका लाभ नहीं ले सके और तीसरी बार आलआउट हुए। बंगाल ने 35-12 की लीड ले ली। फिर नबी ने शानदार परश्यूट के साथ सुपर-10 पूरा किया। इसके बाद हिमांशु ने तीन रेड में पांच अंक लेकर फासला कम करने का प्रयास किया। 10 मिनट बचे थे और बंगाल को 22 अंक की लीड मिली हुई थी। फिर अपनी तीसरी डू ओर डाई रेड पर भी मनिंदर अंक लेकर आए। फिर नबी ने बंगाल को डू ओर डाई रेड पर अंक दिलाया। थलाइवाज के लिए एक बार फिर सुपर टैकल आन था। पांच मिनट बचे थे और स्कोर बंगाल के पक्ष में 44-19 था। बंगाल मैच को धीमा कर रहा था। अबोजार मेघानी ने डू ओर डाई रेड पर असीरी अलवाथागे को टैकल कर अपना हाई-5 पूरा किया और नबी ने थलाइवाज को चौथी बार आलआउट कर 49-19 की लीड ले ली। आलइन के बाद भी बंगाल ने तीन अंक लिए और 52-21 के स्कोर के साथ मैच अपने नाम करने में सफल रही।

Comments
English summary
PKL 2022: Bengal beat Thalaivas by 31 points in one sided style
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X