क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ISL 2021-22: इनफॉर्म मुंबई को बेंगलुरू ने चटाई धूल, लगातार 5वें मैच में जीत से दूर डिफेंडिंग चैम्पियन

Google Oneindia News
ISL 2021
Photo Credit: ISL Media

नई दिल्ली। हीरो इंडियन सुपर लीग के 56वें मैच में फैन्स को बेंगलुरू एफसी का कमाल देखने को मिला जिसने डिफेंडिंग चैम्पियन को पूरे मैच में वापसी करने से रोका और आक्रामक खेल से एकतरफा मात दी। सोमवार को फतौर्डा स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गये इस मैच में बेंगलुरू एफसी की टीम ने मौजूदा चैम्पियन मुंबई सिटी एफसी की एक नहीं चलनी दी और मैच को 3-0 से अपने नाम किया। 56वें लीग मैच में मुंबई की टीम को मिली हार से उसके इंग्लिश कोच डेस बकिंगहम काफी निराश होंगे क्योंकि पूरे मैच के दौरान एक वक्त ऐसा नहीं लगा जब उनकी टीम कंट्रोल में नजर आयी हो। इस हार के साथ मुंबई सिटी एफसी की टीम का जीत हासिल करने से दूर रहने का सिलसिला लगातार 5 मैचोंं का हो गया है।

वहीं बेंगलुरू एफसी की टीम ने सीजन की तीसरी जीत से अंक तालिका में छलांग लगाई है और नौवें से सातवें स्थान पर पहुंच गई हैं। जर्मन कोच मार्को पेज्जौओली की टीम के पास अब 11 मैचों से 13 अंक हो गए हैं। वहीं, मुंबई चौथी हार के कारण फिर से टॉप पर नहीं जा सकी है और दूसरे स्थान पर बरकरार है। उसके 11 मैचों में पांच जीत व दो ड्रा से 17 अंक हैं। बेंगलुरू के राइट बैक रोशन नौरेम को दाहिने फ्लैंक पर शानदार ऑलराउंड खेल दिखाने के लिए हीरो ऑफ द मैच अवार्ड से नवाजा गया।

और पढ़ें: IND vs SA: विराट कोहली को याद आयी धोनी की करियर बदलने वाली सलाह, ऋषभ पंत को मिली चेतावनी

मैच में पूरी तरह से दबदबा बेंगलुरू एफसी का रहा। कोच पेज्जौओली की हाई प्रेसिंग फुटबॉल खेलने की रणनीति पूरे मैच में सफलतापूर्वक जारी रही, जिसने मुंबई के खिलाड़ियों को अपना छोटे पासिंग का खेल नहीं खेलने दिया। दूसरे हाफ में भी बेंगुलरू की इस कारगर रणनीति के आगे मुंबई सिटी की डिफेंस पूरी तरह से दबाव में रही, क्योंकि उसके ऊपर बार-बार हमले बोले गए। कॉन्गो के फॉरवर्ड इबारा ने दो गोल करके और राइट बैक रोशन नौरेम ने दाहिने फ्लैंक पर शानदार खेल से अपनी छाप छोड़ी। हालांकि दूसरे हाफ में मुंबई ने संघर्ष करके कुछ अवसर बनाए लेकिन उसके और गोलपोस्ट के बीच में कभी किस्मत और तो कभी बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत संधू आते रहे। लिहाजा दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुआ।

पहला हाफ में बेंगलुरू ने हाई प्रेसिंग फुटबॉल खेलना शुरू किया तो मुंबई सिटी की डिफेंस पूरी तरह से दबाव में बिखरने लगी। लिहाजा, बेंगलुरू को गोल करने के कई अवसर मिले, जिनमें ने प्रिंस इबारा ने दो और दानिश फारूख ने एक गोल करके पूर्व चैम्पियन टीम को 3-0 से आगे कर दिया था। शेष अवसरों पर मुंबई की डिफेंस और गोलकीपर फुर्बा लाचेंपा को बचाव करने पर मजबूर होना पड़ा।

और पढ़ें: ISL 2021-22: जमशेदपुर के सामने होगी ईस्ट बंगाल के डिफेंस की परीक्षा, होगी अंक बोटरने की लड़ाई

मैच का पहला गोल 8वें मिनट में दानिश फारुख ने किया और बेंगलुरू एफसी को 1-0 से आगे कर दिया। प्रिंस इबारा ने बॉक्स के किनारे पर क्लीटन सिल्वा को गेंद दी, लेकिन डिफेंडर मौर्तदा फॉल के टैकल ने बेंगलुरू के ब्राजीलियाई फॉरवर्ड का संतुलन को बिगाड़ दिया, लेकिन फिसलने से पहले उन्होंने गेंद दानिश को दे दी। दानिश ने बॉक्स के ठीक बाहर से लेफ्ट फुटर शॉट लगाया और मुंबई के गोलकीपर लाचेंपा अपने बायीं तरफ डाइव लगाने के बावूजद गेंद से काफी दूर रहे गए।

23वें मिनट में बेंगलुरू की बढ़त 2-0 हो गई, जब प्रिंस इबारा ने शानदार हैडर से गोल किया। दाहिने फ्लैंक से रोशन नौरेम के बढ़िया क्रॉस पर कॉन्गो के फॉरवर्ड ने बेहद करीब से हैडर लगाकर गोल कर दिया जबकि गोलकीपर लाचेंपा को गेंद रोकने को कोई अवसर नहीं मिला। मध्यांतर से ठीक पहले चार मिनट के स्टॉपेज टाइम के दौरान 45+4वें मिनट में प्रिंस इबारा ने अपना दूसरा और बेंगलुरू के लिए तीसरा गोल दागा। इस बार भी रोशन नौरेम ने सहायता की और दाहिने फ्लैंक से मिली कॉर्नर किक पर सटीक किक लगाई, जिस पर इबारा ने हैडर से गोलपोस्ट भेद दिया। इस तरह स्कोर बेंगलुरू के पक्ष में 3-0 हो गया।

56 मैचों के बाद इंडियन सुपर लीग की अंकतालिका

Points Table - ISL 2021-22 (Updated as of January 10)
Pos Club M W D L GD Points
1 Kerala Blasters FC 10 4 5 1 6 17
2 Mumbai City FC 11 5 2 4 2 17
3 Hyderabad FC 10 4 4 2 10 16
4 Jamshedpur FC 10 4 4 2 5 16
5 ATK Mohun Bagan 9 4 3 2 2 15
6 Chennaiyin FC 10 4 2 4 -3 14
7 Bengaluru FC 11 3 4 4 1 13
8 Odisha FC 9 4 1 4 -4 12
9 FC Goa 10 3 3 4 -4 12
10 NorthEast United FC 10 2 2 6 -7 8
11 SC East Bengal 10 0 6 4 -8 6

Comments
English summary
Hero Indian Super League ISL 2021-22 Bengaluru FC outperform reigning champions Mumbai City FC to inflict fourth defeat of the season
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X