क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

FIFA World Cup Opening Ceremony: फुटबॉल वर्ल्ड कप का जबरदस्त आगाज, फैंस पर चढ़ा फीफा का फीवर

फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी को देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच चुके हैं। भारतीय समनुसार रात 8 बजे से इसकी शुरुआत की जा चुकी है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार भारत में वायकॉम-18 के पास है।

Google Oneindia News

FIFA World Cup Opening Ceremony Latest Updates: फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी को देखने बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच चुके हैं। भारतीय समनुसार रात 8 बजे से इसकी शुरुआत की जा चुकी है। फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण अधिकार भारत में वायकॉम-18 के पास है। जबकि फीफा ओपनिंग सेरमनी का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जा रहा है, जहां आप फीफा के सभी मुकाबलों का आनंद उठा सकते हैं।

Suryakumar Yadav के इंटरव्यू के बीच अचानक पहुंचे ऋषभ पंत, फिर गले लगाकर इस तरह जताया प्यारSuryakumar Yadav के इंटरव्यू के बीच अचानक पहुंचे ऋषभ पंत, फिर गले लगाकर इस तरह जताया प्यार

FIFA World Cup

BTS बैंड के परफॉर्मेंस पर झूमे फैंस

कोरियन बैंड BTS ने शुरुआत में ही फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में जबरदस्त परफॉर्मेंस कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। उन्होंने टूर्नामेंट का नया थीम सॉन्ग पेश किया। ओपनिंग सेरमनी में पहले शकीरा के सॉन्ग वाका-वाका पर कलाकारों ने रंगारंग परफॉर्म किया। इसके बाद कोरियन बैंड ने स्टेज पर अपना जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखाया। हजारों की संख्या में दर्शक इन परफॉर्मेंस का आनंद उठाने स्टेडियम में पहुंचे हुए हैं।

दमदार तरीके से हुआ ओपनिंग सेरेमनी का आगाज

फीफा वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में कलाकारों ने अपना मोर्चा पूरी तरह से संभाल लिया है। ढोल-नगाड़ों की आवाज जोर-जोर से बज रही है। दर्शक अब पारंपरिक चीजों का आनंद उठा रहे हैं। जिसमें डांस, सॉन्ग के साथ-साथ और भी कई चीजें शामिल हैं। दुनियाभर के बड़े-बड़े आर्टिस्ट यहां अपने हुनर का जलवा बिखेरने का काम करेंगे। जिसकी शुरुआत की जा चुकी है। बता दें कि इस बार फीफा वर्ल्ड कप का शुभंकर 'लाइब' है।

कतर और एक्वाडोर के बीच पहला मैच

फीफा वर्ल्ड कप 2022 का पहला मुकाबला मेजबान कतर और एक्वाडोर के बीच होना है। भारतीय समनुसार यह मुकाबला रात साढ़े नौ बजे से शुरू किया जाएगा। दोनों टीम की कोशिश जीत के साथ टूर्नामेंट को आगाज करने की होगी। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पहले मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।

जानिए किस टीम में है कौन सा खिलाड़ी

क्वाडोर- हर्नान गैलिंडेज, एंजेलो प्रेसियाडो, फेलिक्स टोरेस, पिएरो हिनकापी, पेर्विस एस्टुपिनन, गोंजालो प्लाटा, मोइसेस कैइडो, जेगसन मेंडेज, रोमारियो इबारा, एनर वालेंसिया (कप्तान), माइकल एस्ट्राडा।

कतर -साद अलशीब, पेड्रो मिगुएल, बासम हिशाम, बौआलेम खौखी, अब्देलकरीम हसन, होमम अहमद, करीम बौदियाफ, अब्दुलअजीज हातेम, हसन अल हयदोस (कप्तान),अल्मोएज अली, अकरम अफीफ।

Comments
English summary
FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony mascot Al Bayt Stadium shines bright
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X