क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

WTC Final 2023: बिना मैच खेले ही अक्षर पटेल ने भारत को दिलाई विकेट, बुलेट की रफ्तार से स्टंप में मारी गेंद

WTC Final in 2023, Axar Patel: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हैं। इसके बावजूद भी टीम के लिए उन्होंने बड़ा कारनामा किया।

Google Oneindia News
WTC Final

AUS vs IND, Final, ICC World Test Championship Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। लंदन के केनिंगटन ओवल में फाइनल टेस्ट के दौरान टॉस हारकर पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 469 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 163 रन की पारी खेलने में सफलता हासिल की।

अक्षर पटेल ने बटोरी सुर्खियां: ऐसा बहुत कम बार होता है कि प्लेइंग इलेवन के बाहर होने के बावजूद कोई खिलाड़ी मैच की वजह से सुर्खियों में आया हो। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच अक्षर पटेल के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। अक्षऱ पटेल इस मुकाबले में भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद वह चर्चाओं में बने हुए हैं।

सटीक थ्रो से स्टार्क को भेजा पवेलियन: अक्षर पटेल ने सटीक थ्रो कर मिशेल स्टार्क को पवेलियन भेजने का काम किया। दरअसल, मोहम्मद शमी की जगह अक्षर पटेल मैदान पर फील्डिंग करने के लिए उतरे थे। इस दौरान स्टार्क ने सामने की तरफ शॉट खेलकर सिंगल चुराना चाहा। लेकिन अक्षऱ पटेल ने तेजी के साथ गेंद पर झपटा मारा और स्टार्क को रन आउट कर दिया।

सोशल मीडिया पर तारीफ: अपनी बेहतरीन फील्डिंग की वजह से अक्षर पटेल जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस लगातार सोशल मीडिया पर अक्षर पटेल की प्रशंसा कर रहे हैं। अक्षर पटेल बापू के नाम से मशहूर है। फैंस लगातार अक्षर पटेल को लेकर दिल जीतने वाले ट्वीट्स कर रहे हैं। अक्षर पटेल का थ्रो देखकर मिशेल स्टार्क भी हैरान रह गए।

WTC FINAL: भारत को संभलकर करनी होगी बैटिंग, पिच पर अभी भी सीम मूवमेंट और असामान्य उछालWTC FINAL: भारत को संभलकर करनी होगी बैटिंग, पिच पर अभी भी सीम मूवमेंट और असामान्य उछाल

भारत की खराब शुरुआत: 469 रनों के जवाब में भारत की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 30 के स्कोर पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज का विकेट गंवा दिया। कप्तान रोहित शर्मा 26 गेंदों में 15 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल भी क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए।

Comments
English summary
WTC Final in 2023 Axar Patel brilliant run-out via direct-hit sends back Mitchell Starc
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X