क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T20 WC 2022: रोहित ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 3 छक्के मारकर तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड, अब गेल के रिकॉर्ड पर है नजर

Google Oneindia News

टी20 विश्व कप 2022 में भारत का आगाज बेहद शानदार रहा है। पहले मैच में पाकिस्तान पटखनी देने के बाद टीम इंडिया ने अपना लगातार दूसरा मैच भी जीत लिया है। गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम ने 56 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा का अहम योगदान रहा। रोहित के साथ-साथ विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने भी अर्द्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा ने भी 39 गेंदों का सामना कर 53 रन की पारी खेली। रोहित ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 3 शानदार छक्के लगाए। रोहित ने 135 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

Rohit Sharma

रोहित ने तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड

आपको बता दें कि आज के मैच में रोहित शर्मा ने पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह को एक रिकॉर्ड के मामले में पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के द्वारा सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा के नाम हो गया है। अभी तक यह रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम था, लेकिन रोहित ने अब युवराज को पीछे छोड़ दिया है और वो टी20 विश्व कप में किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाए गए सबसे अधिक छक्कों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

इस सूची में रोहित शर्मा से आगे अब सिर्फ यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल हैं, जिनके नाम टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में 31 पारियों में 63 छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। रोहित शर्मा के टी20 विश्व कप के इतिहास में अब 34 छक्के हो गए हैं। वहीं युवराज के नाम 33 छक्के हैं। युवराज का रिकॉर्ड ब्रेक करने के बाद रोहित की नजर अब क्रिस गेल के रिकॉर्ड पर हो सकती है, लेकिन यह इतना आसान नहीं है, क्योंकि अभी रोहित को उस रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए 29 छक्के और चाहिए।

आपको बता दें कि रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के 35 मैचों की 32 पारियों में 37.66 की औसत से 904 रन बना चुके हैं। टी20 विश्व कप में रोहित ने 9 हाफ सेंचुरी लगाई हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 79 है। रोहित के बल्ले से अभी तक टी20 विश्व कप में कोई शतक नहीं आया है।

T20 World Cup 2022: भुवी-अर्शदीप नहीं इस भारतीय गेंदबाज से रहना होगा सावधान, ब्रेट ली ने बताई वजह T20 World Cup 2022: भुवी-अर्शदीप नहीं इस भारतीय गेंदबाज से रहना होगा सावधान, ब्रेट ली ने बताई वजह

Comments
English summary
T20 WC 2022: Rohit Sharma behind yuvraj singh in higest sixes in t20 world cup history
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X