क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

T10 लीग में सुरेश रैना ने फील्डिंग से भी सभी को चौंकाया, 36 की उम्र में पकड़ा अविश्वसनीय कैच, देखें वीडियो

Google Oneindia News

Suresh Raina Amazing Catch in T10 league भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना इन दिनों आबूधाबी में खेली जा रही T10 लीग में धमाल मचा रहे हैं। इस लीग में सुरेश रैना डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम से खेल रहे हैं। रविवार को उनकी टीम का मैच दिल्ली बुल्स से था, जिसमें रैना की टीम डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 18 रन से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में सुरेश रैना की बल्लेबाजी तो नहीं आई, लेकिन उन्होंने अपनी फील्डिंग से सभी को जरूर चौंकाने का काम किया। 36 साल के रैना ने इस मैच में एक शानदार कैच पकड़ा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

रैना ने लपका मुश्किल कैच

रैना ने लपका मुश्किल कैच

आपको बता दें कि सुरेश रैना को भारतीय क्रिकेट के बेस्ट से बेस्ट फील्डरों में रखा जाता है। अपने करियर के दौरान रैना ने मैदान पर कई अचंभित करने वाले कैच पकड़े हैं, लेकिन संन्यास लेने के बाद भी रैना की फील्डिंग स्तर गिरा नहीं है और इसका उदाहरण उन्होंने कल के मैच में दे दिया। दरअसल, दिल्ली बुल्स की पारी के 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर टिम डेविड ने एक हवाई शॉट खेला। गेंद काफी उपर थी और उस गेंद को लपकने के लिए रैना ने लंबी दौड़ लगाई। रैना ने गेंद की ऊंचाई को सही जज करते हुए इस मुश्किल कैच को पकड़ लिया।

खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे टिम डेविड

खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे टिम डेविड

रैना के इस कैच के बाद डेक्कन ग्लैडिएटर्स की जीत सुनिश्चित सी हो गई, क्योंकि टिम डेविड खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे थे। टिम डेविड ने आउट होने से पहले 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 48 रन बना दिए थे और अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे, लेकिन रैना के कैच ने मैच का रूख ग्लेडिएटर्स की ओर मोड़ दिया। टिम डेविड ने अपनी पारी में 3 चौके और 4 छक्के जड़ दिए थे और अगर वो आउट नहीं होते तो मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था।

इस तरह दिल्ली बुल्स के हाथों से निकला मैच

इस तरह दिल्ली बुल्स के हाथों से निकला मैच

टिम डेविड जिस गेंद पर आउट हुए उस समय दिल्ली बुल्स को जीत के लिए 11 गेंदों में 36 रन की जरूरत थी और डेविड की बैटिंग को देखकर लग रहा था कि यह रन आसानी से बन जाएंगे, लेकिन आंद्रे रसेल के ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड ने हवाई शॉट खेला जो उनके कंट्रोल में नहीं था और इस कैच को रैना ने पकड़ लिया। डिम डेविड के आउट होने के बाद राइली रूसो भी टीम के स्कोर में 13 रन और जोड़ने के बाद आउट हो गए और फिर मुकाबला ग्लैडिएटर्स ने जीत लिया। इस जीत के साथ ही अंक तालिका में ग्लैडिएटर्स की टीम टॉप पर पहुंच गई।

बूढ़े आदमी के सिर पर ऐसे दे मारी वर्ल्ड कप ट्रॉफी, कोहली-रैना का 11 साल पुराना VIDEO हो गया वायरलबूढ़े आदमी के सिर पर ऐसे दे मारी वर्ल्ड कप ट्रॉफी, कोहली-रैना का 11 साल पुराना VIDEO हो गया वायरल

Comments
English summary
Suresh Raina pulls off stunning catch in T10 league video goes viral
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X