क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2023: शुभमन गिल, विराट कोहली या फिर कैमरन ग्रीन, किसका टी20 शतक बेहतर था?

आईपीएल लीग के आखिरी दिन तीन सलामी बल्लेबाजों ने अपनी-अपनी पारी में शानदार शतक जडे। लेकिन इन विस्फोटक खिलाड़ियों के बल्ले से आए शतक में किसका व्यक्तिगत शतक ज्यादा बेहतर था? आइए जानते हैं।

Google Oneindia News

cameron green shubman gill, virat kohli

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में लीग मैच समाप्त हो चुके हैं, और अब प्लेऑफ का दौर शुरू हो चुका है। आईपीएल के कुल 70 मैच के दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस सीजन एक दिन ऐसा भी आया, जब एक ही दिन में तीन शतक देखने को मिले।

दरअसल, प्लेऑफ में अंतिम टीम की एंट्री के लिए हो रहे मुकाबलों के दौरान एक दिन में तीन शतक देखने को मिले। पहला मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में कैमरून ग्रीन ने आईपीएल सीजन की सबसे तेज सेंचुरी अपने नाम कर ली। उन्होंने मात्र 47 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली। इस शतक के दम पर मुंबई ने शानदार जीत दर्ज की। ग्रीन ने आठ चौके और आठ छक्के के मदद से शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 212.76 का रहा

इसके अलावा दूसरा और तीसरा शतक बैंगलोर (RCB) और गुजरात (GT) के मैच में देखने को मिला। दूसरा शतक लगाने का काम बैंगलोर की ओर से विराट कोहली ने किया, जबकि तीसरा शतक गुजरात के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने जड़ा, जोकि आरसीबी को प्लेऑफ से बाहर करने में अहम साबित हुआ। आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब एक ही दिन में तीन शतक लगे थे।

आईपीएल के 70वें मुकाबले में आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 61 गेंदों पर 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 101 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं गुजरात के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 5 चौकों और 8 छक्के की मदद से नाबाद 104 रनों की आतिशी पारी खेली।

दरअसल, आरसीबी और जीटी के मौच में दो शतक लगाने वाले शतकवीरों के शतक में सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व हेड कोच टॉम मूडी (Tom Moody) ने बड़ा अंतर बताया है। उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के साथ बातचीत करते हुए कहा कि, 'शुभमन गिल एक स्पेशल प्लेयर हैं। पिछले 12 महीनों में उन्होंने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। फिर चाहे वो आईपीएल हो या इंटरनेशनल क्रिकेट।'

उन्होंने विराट और गिल के शतक में अंतर बताते हुए कहा कि, 'शुभमन ने अपने शतक के दौरान आठ छक्के लगाए, लेकिन विराट कोहली ने सिर्फ एक छक्का लगाया, इस दौरान गिल का स्ट्राइक रेट भी 200 का था और ये बहुत बड़ा अंतर है।'

Comments
English summary
shubman gill virat kohli and cameron green which was the better t20 century
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X