क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी की फ्लाइट छूटी, बोर्ड ने कर दी वर्ल्ड कप टीम से छुट्टी, फैंस हैरान

Google Oneindia News

Shimron Hetmyer dropped from West Indies World Cup Squad: वेस्टइंडीज के क्रिकेट शिमरॉन हेटमायर को लेकर अजीबोगरीब घटना हुई है। उनकी फ्लाइट मिस हो गई जिसके चलते वेस्टइंडीज क्रिकेट ने उनको टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया है। हेटमायर वेस्टइंडीज टीम के तूफानी बाए हाथ के बल्लेबाज हैं और वे आईपीएल समेत कई लीग में अपना जलवा बिखेर चुके हैं। हेटमायर बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन अब वेस्टइंडीज ने उनको फ्लाइट मिस होने के बाद बाहर कर दिया है। हेटमायर ने रीशेड्यूल फ्लाइट को मिस किया जिसके बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एकमत होकर फैसला लिया की शामरा ब्रुक्स को हेटमायर की जगह पर शामिल किया जाएगा।

Recommended Video

T20 WC: Flight के समय पर नहीं पहुंचा Player,Board ने World Cup से किया बाहर | वनइंडिया हिंदी*Cricket
टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होनी थी

टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होनी थी

वेस्टइंडीज की बाकी टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गई। यहां पर उनको 5 अक्टूबर से शुरू हो रही टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके बाद वर्ल्ड कप शुरू होगा। यह टीम ग्रुप में रवाना हुई है। इस बारे में बात करने से कप्तान निकोलस पूरन ने इंकार कर दिया है। उनका कहना है कि यह उनका फोकस नहीं है। आप जो भी काम करते हो फिर उसके नतीजे का सामना करना होता है। इस समय हम केवल इस पर ध्यान दे रहे हैं कि हम ऑस्ट्रेलिया में क्या हासिल करने आए हैं।

पर्सनल कारणों से शिमरोन हेटमायर ने उड़ान नहीं भरी थी

पर्सनल कारणों से शिमरोन हेटमायर ने उड़ान नहीं भरी थी

दरअसल हेटमयार बाकी वेस्टइंडीज खिलाड़ियों की तरह से कैरेबियाई प्रीमियर लीग में खेल रहे थे। वे गुयाना वारियर के कप्तान हैं और उनको 1 अक्टूबर को फ्लाइट पकड़नी थी लेकिन पर्सनल कारणों से हेटमायर ने फ्लाइट रीशेड्यूल कराने को कहा। बाद में पता चला की सोमवार के लिए फ्लाईट बुक की गई लेकिन फिर क्रिकेट वेस्टइंडीज के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट जिमी एडम्स ने बताया कि वह यात्रा नहीं कर रहे हैं।

वर्ल्ड कप में जगह से भी हाथ धो बैठे

वर्ल्ड कप में जगह से भी हाथ धो बैठे

उन्होंने आगे बताया कि हेटमायर की फ्लाइट 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर को रीशेड्यूल की गई और उनको बता दिया गया कि वह आगे और देरी करते हैं तो फिर वर्ल्ड कप में उनको नहीं लिया जा सकता। पहली फ्लाइट मिस करना का मतलब था कि हेटमायर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 अक्टूबर को पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे लेकिन फिर आगे देरी का मतलब था कि वह वर्ल्ड कप में जगह से भी हाथ धो बैठते और बाद में यही हुआ।

वेस्टइंडीज को ग्रुप बी में रखा गया है

वेस्टइंडीज को ग्रुप बी में रखा गया है

हेटमायर की जगह पर लिए गए ब्रुक्स अब इस सीरीज के दो मैच मिस करेंगे। वे सप्ताह के अंत तक ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरने जा रहे हैं। वे अब सीधे वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे जहां पर मेलबर्न में वेस्टइंडीज अपना क्वालिफाइंग राउंड शुरू करेगी। वेस्टइंडीज को ग्रुप बी में रखा गया है जहां उनका मुकाबला आयरलैंड, स्कॉटलैंड और जिम्बॉब्वे जैसी टीमों के साथ होगा। टॉप की दो टीमों को सुपर 12 में जगह मिलेगी।

फैंस ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी

फैंस ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी

इस घटना पर फैंस ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। एक फैन का कहना है कि अब वेस्टइंडीज के लिए कोई उम्मीद नहीं बची है। उनके पास अच्छे टी20 खिलाड़ी हैं लेकिन उनका मैनेजमेंट खराब है। तो दूसरे यूजर का कहना है अगर खिलाड़ी ही नेशनल टीम में खेलना नहीं चाहता तो बोर्ड क्या कर सकता है। ये खिलाड़ी देश से ऊपर नहीं हो सकते। कई यूजर इस बात को भी पचा नहीं पा रहे हैं कि एक फ्लाइट मिस होने के चलते ऐसा खिलाड़ी को वर्ल्ड कप से ही बाहर कर दिया गया। एक यूजर ने कहा है कि अगर हेटमायर से कोई गलती भी हो गई तो भी ये नहीं भूलना चाहिए वे टी20 में एक सफल खिलाड़ी हैं और उनसे माफी मंगवाकर आप टीम में शामिल कर सकते थे।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम इस प्रकार है- निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रेमन रीफर, ओडियन स्मिथ, शामरह ब्रूक्स

सूर्यकुमार यादव ने फैंस को कहा- थैंक्यू, सभी को दी दशहरा की शुभकामनाएंसूर्यकुमार यादव ने फैंस को कहा- थैंक्यू, सभी को दी दशहरा की शुभकामनाएं

English summary
Shimron Hetmyer dropped from West Indies World Cup Squad, fans are divided
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X