क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत के सबसे महान कप्तान में कहां खड़े हैं विराट कोहली, संजय मांजरेकर ने बताया कौन है महानतम

Google Oneindia News

नई दिल्लीः अब जब भारतीय कप्तान विराट कोहली कप्तान के तौर पर तीनों फॉर्मेट से विदाई ले चुके हैं तो उनकी कप्तानी को आंकने का वक्त आ चुका है। विराट कोहली भारत का सबसे महान टेस्ट कप्तान माना जाता है क्योंकि उनका रिकॉर्ड इस फॉर्मेट में बेमिसाल है और वे दुनिया के टॉप कप्तानों को आंकड़ों में टक्कर देते हैं। कोहली को तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तानों में किस रैंक पर रखा जाएगा? भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सवाल का जवाब दिया है जब उनसे पूछा गया कि वे भारत के ऑल टाइम महानतम कप्तानों में कहां पर आंकते हैं।

महेंद्र सिंह को बताया भारत का महानतम कप्तान

महेंद्र सिंह को बताया भारत का महानतम कप्तान

मांजरेकर ने सबसे पहले तो साफ किया कि महेंद्र सिंह भारत के महानतम कप्तान हैं। उन्होंने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि, मैं कप्तानों को इंटरनेशनल लेवल पर किए गए प्रदर्शन के आधार पर जज करता हूं और आईसीसी इवेंट्स भी बहुत अहम हैं। क्योंकि यही पर आपका असली इम्तिहान होता है। जब आप द्विपक्षीय सीरीज खेल रहे होते हैं तो आप ऑफिस में जाने और फिर घर आने जैसे ड्यूटी करते हैं। वहां ज्यादा प्रैशर नहीं होता। लेकिन आईसीसी इवेंट्स में सबसे ज्यादा होता है और धोनी यहीं पर बेमिसाल हैं।

ICC ODI रैंकिंग में डिकॉक की ऊंची छलांग, कोहली-रोहित अपने स्थान पर बरकरार</a><a class=
" title="ICC ODI रैंकिंग में डिकॉक की ऊंची छलांग, कोहली-रोहित अपने स्थान पर बरकरार

" />ICC ODI रैंकिंग में डिकॉक की ऊंची छलांग, कोहली-रोहित अपने स्थान पर बरकरार

कोहली की कप्तानी के लिए दिया ये आकलन-

कोहली की कप्तानी के लिए दिया ये आकलन-

मांजरेकर ने कहा कि कोहली ऐसे कप्तान हैं जिनको आप पसंद करना चाहते हैं क्योंकि वे सामने से आकर उदाहरण सेट करते हैं। कोहली कभी हार नहीं मानते और आप ये उनमें सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। भारत वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में हार गया था लेकिन आखिरी मिनट तक विराट कोहली लड़ते रहे थे और मैच में जान झोंकने के लिए पूरा दमखम लगाते दिखे। लेकिन अंत में आपको नतीजों को लेकर बात करनी होती है। नतीजे नहीं आ रहे थे। इसलिए जब हम ऑल टाइम ग्रेटेस्ट की बात करेंगे तो धोनी को उसमें नहीं रखना गलत होगा।

कोहली से बेहतर लगने वाले कप्तानों के नाम लिए-

कोहली से बेहतर लगने वाले कप्तानों के नाम लिए-

मांजरेकर बाकी कप्तानी की बात करते हुए कहते हैं कपिल देव ने अपनी कमान में भारत को तब आगे बढ़ाया जब टीम क्रिकेट में हीन-भावना से गुजर रही थी। गांगुली ने मैच फिक्सिंग कांड के बाद कप्तानी संभाली और क्रिकेट को देश में नई दिशा दी। इसी दौरान भारत ने कुछ ओवरसीज जीत भी हासिल कर ली। सुनील गावस्कर भी अच्छे थे।

मांजरेकर कहते हैं, तो ये सब अच्छे लीडर थे। आप ऐसे युग में रह रहे हैं जहां पर बहुत सारे प्लेटफॉर्म हैं और हाईप काफी बढ़ जाती है। लेकिन भारतीय क्रिकेट 10 साल पहले शुरू नहीं हुआ है। मैंने जिन सबके नाम लिए उनके लिए मेरा विश्वास है कि वे कोहली की तुलना में बेहतर कप्तान रहे। विराट भी अपने जगह पर मजबूती से टिके हैं और बहुत अच्छे रहे हैं।

Comments
English summary
Sanjay Manjrekar gives his point of view where Virat Kohli stands in all time greatest Indian captains
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X