क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूं ही नहीं छोड़ी कप्तानी, ये गांगुली और कोहली की आपसी लड़ाई है- पाकिस्तानी दिग्गज ने कही ये बात

Google Oneindia News

नई दिल्लीः विराट कोहली का टेस्ट मैच की कप्तानी छोड़ने का फैसला कई दिग्गजों को हैरान कर गया है। रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 का कप्तान पहले ही बनाया गया था जिसके बाद कोहली से टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी को लंबे समय तक लेकर चलने की उम्मीद थी लेकिन विराट ने सबको चौंकाते हुए एक ऐसा फैसला ले लिया जिसको पचाना अभी भी मुश्किल हो रहा है। इस फैसले की वजह कहीं ना कहीं कोहली और बीसीसीआई के बीच आई दरार में भी ढूंढी जा रही है क्योंकि जबसे विराट ने टी20 की कप्तानी छोड़ी है तब से लेकर अब तक उनके और बीसीसीआई के बीच सब कुछ सही चलता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच की लड़ाई!

विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच की लड़ाई!

सच तो यह है कि रवि शास्त्री की विदाई के बाद ही विराट कोहली एक अनकहे से दबाव में दिखाई दे रहे हैं। विराट कोहली ने तब पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था जब उन्होंने सीधे बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली पर ही उंगली उठा दी थी। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोहली ने भले ही गांगुली का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बीसीसीआई की ओर से किसी भी इंसान ने उनसे टेस्ट कप्तानी वापस लेने की बात नहीं की थी। जबकि गांगुली चुके थे कि हमने कोहली से आग्रह किया था कि वह अभी T20 कप्तान बने रहे। विराट कोहली से बाद में वनडे कप्तानी ले ली गई थी और अब वे टेस्ट क्रिकेट को अपनी मर्जी से बतौर कप्तान छोड़ चुके हैं।

जब धोनी के अचानक संन्यास के बाद रो पड़े थे कोहली, अनुष्का से शेयर किए थे जज्बाजब धोनी के अचानक संन्यास के बाद रो पड़े थे कोहली, अनुष्का से शेयर किए थे जज्बा

राशिद लतीफ ने कहा- दो दिग्गजों का आपसी मामला

राशिद लतीफ ने कहा- दो दिग्गजों का आपसी मामला

इस दौरान यह तो कोई नहीं बता सकता कि कौन सही है कौन गलत लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को लगता है कि यह दोनों के बीच की बात है। जिसके चलते यह चौंकाने वाले फैसले सामने आ रहे हैं। राशिद लतीफ ने कॉट बिहाइंड चैनल पर एक वीडियो में यह बात करते हुए कहा- यह सभी चीजें इसलिए हो रही है क्योंकि बोर्ड के साथ उनके संबंध में पहले वाली बात नहीं रही। चाहे विराट कोहली यह कहें कि ये उनका फैसला है या फिर सौरव गांगुली कुछ और ट्वीट करें लेकिन सच तो यह है कि यह दो दिग्गजों के बीच की जंग है।

'लोग कोहली को टारगेट करके भारतीय क्रिकेट को हिला रहे हैं'

'लोग कोहली को टारगेट करके भारतीय क्रिकेट को हिला रहे हैं'

लतीफ ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन बताया है की बोर्ड कहीं न कहीं विराट कोहली को बाहर धकेल रहा है तभी तो उन्होंने दिसंबर में उनसे वनडे कप्तानी छीन ली लेकिन यह फैसला कोहली द्वारा पलटवार करने वाला भी साबित हुआ। भारत इस दौरान टी20 वर्ल्ड कप हारने के अलावा अब दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने के सबसे बेहतरीन मौके को हार गया है। राशिद लतीफ को लगता है कि कुछ लोग विराट कोहली को टारगेट करके भारतीय क्रिकेट को मैनेज करना चाहते हैं। लतीफ ने समझाते हुए कहा- कुछ लोग इमोशनल होते हैं। वे जानते हैं कब और कैसे विराट कोहली को भड़काना है। जब उन्होंने यह घोषणा की कि वह T20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट में भारत के कप्तान नहीं रहेंगे तो उनको वनडे कप्तानी से भी हटा दिया। ऐसा करके आपने केवल विराट कोहली को ही नहीं हिलाया, आपने भारतीय क्रिकेट को भी हिला दिया है।

Comments
English summary
Rashid Latif says it is battle of Virat Kohli and Sourav Ganguly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X