क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय बल्लेबाज ने चौके-छक्कों की झड़ी लगातार जड़ा दोहरा शतक,गेंदबाजों को लगा सदमा

महिलाओं के अंडर 19 वनडे ट्रॉफी में राघवी बिष्ट ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है। नागालैंड के खिलाफ खेलते हुए राघवी ने बेहतरीन दोहरा शतक जमा दिया।उन्होंने 30 चौके और 4 छक्के जड़े।

Google Oneindia News

Raghvi

Raghvi Bisht: वीमेंस अंडर 19 वनडे ट्रॉफी में युवा लड़कियां अपना जलवा दिखा रही हैं। इस टूर्नामेंट में खेलने वाली खिलाड़ियों को देखकर भविष्य के स्टार दिखाई पड़ते हैं। ऐसा ही कुछ एक बल्लेबाज ने कर दिखाया है। बल्लेबाज राघवी बिष्ट ने अपनी बल्लेबाजी से गेंदबाजों को खौफ पैदा करते हुए दोहरा शतक जमा दिया। उनकी शतकीय पारी में बाउंड्री काफी ज्यादा देखने को मिली। गेंदबाजों के लिए उनको आउट करना एक पहेली की तरह हो गया। (Photo: IDCF Twitter)

<strong>VIDEO: मोहम्मद सिराज ने नजमुल हुसैन के मुंह पर जाकर दिखाए तेवर, स्लेजिंग से की बोलती बंद</strong>VIDEO: मोहम्मद सिराज ने नजमुल हुसैन के मुंह पर जाकर दिखाए तेवर, स्लेजिंग से की बोलती बंद

उत्तराखंड से खेल रही हैं राघवी
राघवी बिष्ट उत्तराखंड की टीम के लिए खेल रही हैं। नागालैंड के विरुद्ध बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपना पूरा ध्यान चौके और छक्के जड़ने की तरफ लगा दिया। उन्होंने हर गेंदबाज को बराबर ट्रीटमेंट देने का निश्चय लेकर मैदान पर कदम रखा और ठीक वही किया। राघवी ने अपनी बैटिंग के दौरान 144 रन सिर्फ चौके और छक्कों से ही बना डाले।
ज्यादा रन बाउंड्री से आए
दोहरा शतक जड़ने के लिए राघवी ने अधिकतर समय गेंदों को सीमा रेखा से बाहर भेजने पर ही भरोसा किया। उन्होंने 30 चौके और 4 छक्के जमाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 142 का रहा। यह टी20 क्रिकेट की तरह खेली गई पारी थी। अपने 219 रन बनाने के लिए राघवी ने महज 154 गेंदों का सामना किया। इस तरह उन्होंने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा।


उत्तराखंड ने बनाया बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखंड ने आक्रामक अप्रोच दिखाई और नागालैंड की गेंदबाजी फीकी दिखी। नागालैंड के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखाई दिए। उत्तराखंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 2 विकेट पर ही 428 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। नागालैंड के लिए इसे हासिल करना काफी मुश्किल काम था। खबरों के अनुसार नागालैंड की आधी टीम महज 4 रनों के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई। उत्तराखंड की गेंदबाजी उनके ऊपर भारी पड़ी और सबसे ज्यादा असर बड़े लक्ष्य के कारण पड़ा।

English summary
Raghvi Bisht smashed double hundred in U19 Women's One Day Trophy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X