
'साईं बाबा आप सब देख रहे होंगे', दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में नहीं चुने जाने पर छलका पृथ्वी शॉ का दर्द
Prithvi Shaw's Instagram story: भारतीय टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को तीन टी-20और इतने ही वनडे मुकाबले खेलने हैं। जबकि बांग्लादेश के खिलाफ भारत पहले तीन वनडे और फिर दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। सोमवार 31 अक्टूबर पर इन दोनों दौरों के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है।
गजब! 57 गेंदों में जड़ दिए 162 रन, रोहित शर्मा के साथी ने लगा दी चौकों-छक्कों की झड़ी

पृथ्वी शॉ को फिर किया गया नजरअंदाज
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरने वाले पृथ्वी शॉ को एक बार फिर भारतीय चयनकर्ताओं ने मौका नहीं दिया है। घरेलू टूर्नामेंट में पृथ्वी शॉ लगातार रन बनाने का काम कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया में उनका सिलेक्शन नहीं किया जा रहा है। टीम का ऐलान होने के बाद पृथ्वी शॉ ने एक इंस्टा स्टोरी के जरिए अपनी निराशा व्य्क्त की है।

साईं बाबा की तस्वीर शेयर कर कही यह बात
पृथ्वी ने अपने इंस्टा स्टोरी में लिखा कि उम्मीद है कि आप सब कुछ देख रहे होंगे। पृथ्वी ने इसके साथ साई बाबा की तस्वीर शेयर की है। पृथ्वी शॉ ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए उनका परफॉर्मेंस अच्छा ही रहा था। क्रिकेट के कई दिग्गजों ने तो पृथ्वी शॉ की तुलना सचिन तेंदुलकर से तक कर दी थी। लेकिन इन दिनों लगता है पृथ्वी के सितारे गरदिश में है।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्युकमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), शुमभन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रतज पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।