क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

NZ vs BAN : टेस्ट क्रिकेट मे ट्रेंट बोल्ट ने बनाया नया रिकाॅर्ड, नाथन लियोन जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बांग्लादेश की टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां उसने दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज कर सबको हैरान कर दिया था। लेकिन दूसरे मैच में बांग्लादेश की हालत खराब हो गई है, जो क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। मैच की पहली पारी में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया, जिसमें कप्तान टाॅम लैथम की 252 रनों की शानदार साझेदारी रही। उन्होंने पहली पारी 6 विकेट पर 521 रन बनाकर घोषित की। गेंदबाजी करते हुए भी न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर ला दिया। इस बीच न्यूजीलैंड के अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

NZ vs BAN

यह भी पढ़ें- जब मैच हारने वाला था भारत, गुस्से में आकर दर्शकों ने स्टेडियम में लगा दी आग

दरअसल, क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन (10 जनवरी) ट्रेंट बोल्ट ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट पूरे किए। बोल्ट ने बांग्लादेश के बल्लेबाज मेहदी हसन को आउट करने के साथ यह आंकड़ा हासिल किया। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज हैं। इससे पहले रिचर्ड हेडली, डेनियल विटोरी और टिम साउथी ने टेस्ट में 300 से अधिक विकेट लिए हैं।

साथ ही सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ट्रेंट बोल्ट ने टिम साउदी, जेम्स एंडरसन और नाथन लियोन को पीछे छोड़ दिया है। ट्रेंट बोल्ट ने अपने 75वें टेस्ट मैच में विकटों का तिहरा शतक लगा दिया। वहीं 81वें टेस्ट में टिम साउदी, 76वें मैच में नाथन लियोन और 77 मैच खेलकर जेम्स एंडरसन ने 300 विकेट पूरे किए थे। गाैर हो कि आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 54वें टेस्ट में ऐसा किया। न्यूजीलैंड के लिए रिचर्ड हेडली ने 61 टेस्ट में 300 विकेट लिए। मैच की बात करें तो बांग्लादेश पहली पारी में सिर्फ 126 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 9 बार 5 विकेट भी लिए हैं।

Comments
English summary
NZ vs BAN: Trent Boult took 300 wickets, left behind legends like Nathan Lyon
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X