क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'उससे हाथ मिलाने से बचो, जिसे छू रहा है वो सोना बन जा रहा है', रोहित की कप्तानी के मुरीद हुए मोहम्मद कैफ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ टीम के नये कप्तान रोहित शर्मा के जबरा फैन हो गये हैं, जिन्होंने जब से टीम की नियमित रूप से कमान संभाली है, तब से टीम का अजेय रहने का क्रम लगातार जारी है। रोहित शर्मा के नियमित रूप से कप्तानी संभालने के बाद भारतीय टीम ने पहले न्यूजीलैंड और फिर वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया तो अब श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत हासिल करने के बाद मोहम्मद कैफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक दिल छू लेने वाला मैसेज पोस्ट किया है।

Mohammad kaif

धर्मशाला में मिली जीत के साथ भारत ने लगातार टी20 मैचों में जीत हासिल करने के अपने रिकॉर्ड को 11 पर पहुंचा दिया है और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने से बस एक जीत दूर रह गये हैं। मोहम्मद कैफ ने ट्विटर का सहारा लेते हुए लिखा कि वो रोहित की कप्तानी को देखने के बाद खुद को उनकी तारीफ में ट्वीट करने से रोक नहीं पाये।

और पढ़ें: Watch Video: 3 दिन के अंदर दो नये लुक में नजर आये महेंद्र सिंह धोनी, एक में बने वॉरियर तो दूसरे में रजनीकांत

जिसे छूते हैं वो बन जा रहा है सोना

जिसे छूते हैं वो बन जा रहा है सोना

मोहम्मद कैफ ने अपने ट्वीट में लिखा कि अगर कोई रोहित शर्मा से हाथ मिलाने जा रहा है, तो उसे थोड़ा बचकर रहना होगा और सावधानी से ही हाथ मिलाना होगा। आजकल वो जिस चीज को भी छू रहे हैं वो सोना बन जा रहा है। श्रेयस को नंबर 3 पर भेजना, खिलाड़ियों का रोटेशन, गेंदबाजी में बदलाव, हर फैसला जो ले रहे हैं वो एक मास्टर स्ट्रोक साबित हो रहा है।

बना सकते हैं लगातार क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड

बना सकते हैं लगातार क्लीन स्वीप का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने नवंबर 2021 में भारतीय टी20 टीम की कमान संभाली है, जिसके बाद से टीम लगातार टी20 सीरीज में अजेय रही है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम की कमान संभालने के बाद उन्होंने कैरिबियाई टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। अब अगर रोहित शर्मा आखिरी टी20 मैच में भी जीत हासिल कर लेंगे तो विपक्षी टीम को लगातार क्लीन स्वीप करने के मामले में भी विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछली 4 टी20 सीरीज में विपक्षी टीम को लगातार क्लीन स्वीप किया है, तो वहीं पर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने के साथ वो अफगानिस्तान के असगर अफगान और पाकिस्तान के सरफराज अहमद की बराबरी कर लेंगे।

चोट की वजह से बाहर हुए ईशान किशन

चोट की वजह से बाहर हुए ईशान किशन

रोहित शर्मा ने 2017-18 में श्रीलंका, 2018-19 में वेस्टइंडीज, 2021-22 में न्यूजीलैंड और 2022 में वेस्टइंडीज को 3 मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इतना ही नहीं श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम एक ही टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में पाकिस्तान को पछाड़ देगी।

धर्मशाला में खेले जाने वाले आखिरी मैच से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है और उसके सलामी बल्लेबाज ईशान किशन चोट की वजह से बाहर हो गये हैं। ईशान किशन को दूसरे मैच के दौरान लहिरु कुमारा की गेंद सिर पर आकर लगी थी, जिसके बाद किशन ने खेलना जारी तो रखा लेकिन बाद में कनकशन की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा। किशन अस्पताल से बाहर आ गये हैं लेकिन उनका मैच में नहीं खेलना तय माना जा रहा है।

Comments
English summary
mohammad kaif praises rohit sharma captaincy said Every move he makes a master stroke be careful to shake hands
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X