क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'लोग धोनी-कोहली की बात करते हैं पर उनसे बेहतर हैं वो 2', कैफ ने लिया एशिया के बेस्ट क्रिकेटर्स का नाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले 4 दशकों में अगर हम क्रिकेट जगत के सबसे शानदार खिलाड़ियों की बात करें तो एशियाई महाद्वीप ने कई ऐसे टैलेंटेड और शानदार खिलाड़ी दिये हैं जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपने प्रदर्शन का परचम लहराया है। मौजूदा समय में भी इसमें कोई गिरावट नजर नहीं आई है और भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत कई ऐसे देश हैं जहां पर खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से विश्व क्रिकेट में अलग पहचान बनाई है। बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह अफरीदी, राशिद खान, दुष्मंता चमीरा, शाकिब अल हसन, विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह समेत कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस फेहरिस्त में शामिल हैं।

MS dhoni

ऐसे में किसी भी एक्सपर्ट के लिये एशियाई महाद्वीप के दो सबसे बेस्ट खिलाड़ियों का नाम चुन पाना आसान काम नहीं है, हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ऐसा करने से बिल्कुल नहीं झिझके और एशियाई महाद्वीप के दो बेस्ट क्रिकेटर्स का नाम लिया।

और पढ़ें: IPL 2022: बेकार गई बटलर की विस्फोटक पारी, राजस्थान को हराकर टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस

कैफ ने चुने दो बेस्ट एशियाई क्रिकेटर

कैफ ने चुने दो बेस्ट एशियाई क्रिकेटर

हालांकि ज्यादातर लोगों को उम्मीद होगी कि भारतीय क्रिकेट टीम का यह पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली, रोहित शर्मा या फिर एमएस धोनी को चुनेगा, लेकिन स्पोर्टसकीड़ा से बात करते हुए उन्होंने इस लिस्ट में एक भारतीय गेंदबाज और एक पाकिस्तानी बैटर को एशिया का सबसे बेस्ट क्रिकेटर के रूप में चुना है। कैफ का मानना है कि लोग भारत से आने वाले बल्लेबाजों के बारे में बहुत ज्यादा बात करते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दबाव के मौकों पर भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बुमराह का यह प्रदर्शन ही भारत के विदेशी दौरों पर बढ़ रही जीत की वजह बना है।

बुमराह का प्रदर्शन बनाता है उन्हें नंबर 1

बुमराह का प्रदर्शन बनाता है उन्हें नंबर 1

उन्होंने कहा,'यह काफी मुश्किल सवाल है लेकिन मुझे बुमराह पसंद हैं। लोग कोहली और धोनी जैसे बल्लेबाजों की बहुत ज्यादा बात करते हैं..इसमें कोई शक नहीं कि वो महान हैं लेकिन बुमराह जैसा खिलाड़ी जो कि हमेशा शांत और धैर्य रखता है और दबाव भरे मौकों पर भी प्रदर्शन करता है, मेरे लिये वो बेस्ट हैं। पिछले कुछ सालों में हमने उन्हें ऐसा करते हुए कई बार देखा है और वो सभी प्रारूप के खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। टीम में उनके आने से भारतीय टीम का विदेशी सरजमीं पर टेस्ट जीत हासिल करने की प्रतिशत बढ़ गई है।'

कैफ ने बाबर को बताया दूसरा बेस्ट खिलाड़ी

कैफ ने बाबर को बताया दूसरा बेस्ट खिलाड़ी

जब कैफ से इस दौरान पंसदीदा एशियाई क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम का नाम लिया जिन्होंने मार्च के आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीता और दो बार यह अवॉर्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने। कैफ का मानना है कि बाबर निरंतर रूप से प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी जितनी प्रशंसा होनी चाहिये वो हो नहीं रही है।

उन्होंने कहा,'पाकिस्तान के पास कुछ अच्छे और टैलेंटेड खिलाड़ी हैं, उनके पास बाबर आजम और शाहीन अफरीदी हैं, मुझे शाहीन पसंद हैं लेकिन मैं बाबर को चुनुंगा। वह पिछले काफी समय से फॉर्म में हैं और शानदार प्रदर्शन कर लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वो प्रशंसा नहीं मिल रही हैं, जिसके वो हकदार हैं, पाकिस्तान के लिये वो पहले ही बेहतरीन खिलाड़ी बन चुके हैं।'

Comments
English summary
Mohammad kaif picks 2 Asian Cricketers Who is better than kohli dhoni says people talk about those two but forgets who performed under pressure
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X