क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने बताया, कैसे बना जा सकता है MS Dhoni जैसा सर्वश्रेष्ठ फिनिशर

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का कद विश्व क्रिकेट में बहुत बड़ा है। धोनी को दुनिया के नंबर-1 कप्तान के साथ-साथ बेहतरीन फिनिशर भी माना जाता है।

Google Oneindia News
MS Dhoni

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का कद विश्व क्रिकेट में बहुत बड़ा है। धोनी को दुनिया के नंबर-1 कप्तान के साथ-साथ बेहतरीन फिनिशर भी माना जाता है। टीम इंडिया को अकेले अपने दम पर माही ने ना जाने कितने ही असंभव दिखऩे वाले मुकाबले जिताए। आखिरी के ओवर्स में धोनी जब-जब क्रीज पर होते थे, तब-तब विपक्षी टीम की हालत कमजोर नजर आती थी। इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए धोनी को लगभग दो साल हो गए हैं, लेकिन आज भी वर्ल्ड की दमदार फिनिशर्स में एमएस धोनी का नाम सबसे पहले लिया जाता है। कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स तो यहां तक कहते हैं कि धोनी के जैसा फिनिशर न तो कोई हुआ है और न आगे कभी होगा...

ये भी पढ़ें:सौरव गांगुली बोले- इंग्लैंड दौरे से शुरू होगी T20 वर्ल्ड कप की तैयारीये भी पढ़ें:सौरव गांगुली बोले- इंग्लैंड दौरे से शुरू होगी T20 वर्ल्ड कप की तैयारी

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी की तारीफ

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भी की तारीफ

धोनी से पहले ऑस्ट्रेलिया के माइकल बेवन को वर्ल्ड क्रिकेट का फेमस फिनिशर माना जाता था। बेवन की खासियत थी कि वह चौका लगाकर अपनी टीम के लिए मैच फिनिश करते थे। बेवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर धोनी की आईसीसी रैंकिंग वाली एक फोटो शेयर की और बताया कि उनकी तरह अच्छा क्रिकेटर बनने के लिए खिलाड़ियों को किस चीज की जरूरत होती है। बेवन ने धोनी की फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा- धोनी एक शानदार फिनिशर थे। उनकी तरह अच्छा फिनिशर बनने के लिए आपको अच्छी क्वालिटीज के कॉम्बिनेशन की जरूरत है। जिसमें से एक है, जो दूसरों से ज्यादा मह्त्वपूर्ण है, और वो है टैक्टिक्स। मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों में बेस्ट शॉट को चुनने से आपको अपनी टीम के लिए मैच जीतने में मदद मिलेगी।

10 साल तक आईसीसी रैंकिंग में बने रहे माही

10 साल तक आईसीसी रैंकिंग में बने रहे माही

महेंद्र सिंह धोनी, भारत के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो लगातार 10 सालों तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में बने रहे। धोनी ने साल 2004 में भारत के लिए अपना पहला मुकाबला खेला था और 2006 में उन्होंने पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप-10 में जगह बनाई। इस दौरान वह दो बार दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज और कुल 7 बार टॉप 5 में शुमार रहे। दुनिया में किसी भी खिलाड़ी के लिए यह काफी सम्मान और विशेष उपलब्धि है।

शानदार रहा माही का करियर

शानदार रहा माही का करियर

एमएस धोनी ने टीम इंडिया के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 T20I मैच खेले। इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 38 की औसत से 4876 रन, 50 ओवर फॉर्मेट में 50.58 की शानदार औसत से 10773 रन और T20I में 38 की औसत व 126 के स्ट्राइक रेट से कुल 1617 रन बनाए। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम पर 16 शतक और 108 अर्धशतक दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में तो उन्होंने एक विकेट भी चटकाया है। धोनी ने 15 अगस्त, 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हालांकि, इससे पहले वह 2013-14 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके थे।

दुनिया के सबसे सफल कप्तान

दुनिया के सबसे सफल कप्तान

महेंद्र सिंह धोनी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में की जाती है। धोनी को 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत का कप्तान बनाया गया था और अंत में टीम इंडिया वह खिताब जीतने में सफल रही। 2011 में भारत ने 28 साल के लंबे इंतजार के बाद धोनी की अगुवाई में ही वनडे विश्व कप पर भी कब्जा जमाया। 2013 में उनके कार्यकाल में ही भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी जीती। धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तान भी हैं। उन्होंने 332 मैचों में टीम की कमान संभालते हुए 178 में जीत हासिल की और 120 में हार का सामना करना पड़ा। 6 मुकाबला टाई रहे, जबकि 15 का कोई रिजल्ट नहीं निकल सका।

Comments
English summary
Michael bevan explains how to become finisher like ms dhoni
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X