क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

KL Rahul ने पास किया फिटनेस टेस्ट, जिम्बाब्वे दौरे के लिए बतौर कप्तान हुई टीम में एंट्री

भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्टाइलिश ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। स्टाइलिश ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब वह जल्द ही टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं। फिटनेस टेस्ट पास करने के साथ ही चयनकर्ताओं ने राहुल को न जिम्बाब्वे दौरे पर खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी बतौर कप्तान टीम में शामिल कर लिया है।

टूट गई 'KulCha' की जोड़ी... अब टीम इंडिया के लिए एक साथ नहीं खेलेंगे कुलदीप और चहल!टूट गई 'KulCha' की जोड़ी... अब टीम इंडिया के लिए एक साथ नहीं खेलेंगे कुलदीप और चहल!

बतौर कप्तान हुई वापसी

बतौर कप्तान हुई वापसी

राहुल ना सिर्फ जिम्बाब्वे दौरे से टीम इंडिया में वापसी करेंगे बल्कि कप्तान की भूमिका भी निभाएंगे। इससे पहले 30 जुलाई को जिम्बाब्वे दौरे के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया था, तब शिखर धवन को टीम की कमान सौंपी गई थी। लेकिन अब चयनकर्ताओं ने बड़ा बदलाव करते हुए राहुल को टीम का कैप्टन बनाया है, जबकि धवन उप-कप्तान के रोल में नजर आएंगे। BCCI ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

सामने आया BCCI का बयान

सामने आया BCCI का बयान

BCCI ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा, ''BCCI की मेडिकल टीम ने केएल राहुल की जांच की और उन्हें जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने के लिए फिट घोषित किया। भारतीय सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने उन्हें टीम का कप्तान बनाया है और शिखर धवन को उप-कप्तान नियुक्त किया है।''

IPL के बाद से मैदान से बाहर है राहुल

IPL के बाद से मैदान से बाहर है राहुल

आईपीएल-15 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज से पहले राहुल को ग्रोइंग इंजरी हुई थी, जिसके लिए उनको पूरी सीरीज से बाहर होने पड़ा और सर्जरी के लिए वो जर्मनी भी गए थे। सफल सर्जरी के बाद राहुल NCA में ट्रेनिंग कर रहे थे और उनको वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया था, लेकिन कैरेबियाई दौरे पर उड़ान भरने से पहले उनको कोरोना हो गया। कोरोना के चलते उनको इस दौरे से भी बाहर होने पड़ा।

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया

टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

3 वनडे मैचों की सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे: 18 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
  • दूसरा वनडे: 20 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब
  • तीसरा वनडे: 22 अगस्त, हरारे स्पोर्ट्स क्लब

Comments
English summary
KL Rahul passed fitness test and ready to lead Team India against Zimbabwe
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X