क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

‘वो Asia Cup की टीम में कैसे आ गया, उसका IPL रिकॉर्ड देखिए’, पूर्व चयनकर्ता ने उठाए अश्विन के चयन पर सवाल

27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को भी जगह मिली।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 10 अगस्त: 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) को भी जगह मिली। हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मुख्य चयनकर्ता रह चुके किरण मोरे ने अश्विन के चयन के सवाल उठाए हैं। किरण का ऐसा कहना है कि किस आधार पर एशिया कप जैसे टूर्नामेंट के लिए अश्विन को टीम में चुना गया।

ये भी पढ़ें- दिनेश कार्तिक के 'साढू भाई' हैं ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सौरव घोषाल, संघर्ष भरा रहा सफर

8 महीने बाद हुई थी वापसी

8 महीने बाद हुई थी वापसी

हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में पूरे 8 महीनों के बाद आर अश्विन की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई थी। उससे पहले करीब चार तक वह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। 2017 में अश्विन को रेस्ट देने के बहाने टीम से ड्रॉप किया गया था और 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के दौरान अचानक से उनकी टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी हुई। हालांकि, वर्ल्ड कप और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद अश्विन को फिर से टी20 टीम से बाहर कर दिया गया था।

क्या बोले किरण मोरे

क्या बोले किरण मोरे

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर बात करते हुए मोरे ने कहा कि एशिया कप के लिए आर अश्विन की जगह एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी या अक्षर पटेल को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता था, लेकिन उनका चयन समझ से परे हैं। किरण मोरे ने कहा कि उनका आईपीएल रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं है, लेकिन फिर भी उनको टीम का हिस्सा बनाया गया।

मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा

मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा

मोरे ने कहा, "मैं भी हैरान था। अश्विन भी इस टीम में कैसे आ सकते हैं? और हर बार। पिछले विश्व कप में भी उन्हें टीम में चुना गया था, और फिर नहीं खेले। उनका आईपीएल रिकॉर्ड देखिए, यह उतना अच्छा नहीं है। मुझे वास्तव में लगा कि शमी को वह भूमिका निभानी चाहिए थी या अक्षर पटेल को। और अक्षर ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। शमी मेरे खिलाड़ी हैं और वह विश्व कप में जाएंगे। मुझे विकेट लेने वाले गेंदबाज चाहिए। शमी नई गेंद से, बीच के ओवरों में और स्लॉग ओवरों में भी विकेट ले सकते हैं।"

श्रीकांत ने भी उठाए थे सवाल

श्रीकांत ने भी उठाए थे सवाल

वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान पूर्व चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने भी अश्विन के चयन पर सवाल उठाए थे। उन्होंने फैनकोड पर कहा था, "यह एक बड़ा सवाल है। अश्विन के बारे में मैं पूरी तरह से भ्रमित हूं। उन्हें ड्रॉप क्यों नहीं किया गया, फिर वे वहां क्यों नहीं थे, फिर क्या उन्होंने इंग्लैंड में टी20 नहीं खेला और फिर अचानक वेस्टइंडीज के लिए टी20 में क्यों हैं? यह हम सभी के लिए भ्रमित करने वाला है। क्योंकि आपके पहले स्पिनर जडेजा हैं। दूसरे हैं चहल या अक्षर पटेल या अश्विन या कोई रिजर्व स्पिनर होगा। इन चार में से दो ही जाएंगे। आदर्श रूप से.. अश्विन को नहीं जानता.. शायद उनकी हरफनमौला क्षमताओं के कारण। लेकिन मेरा पहला विकल्प चहल होगा क्योंकि वह कलाई का स्पिनर है।''

IPL में लिए थे 12 विकेट

IPL में लिए थे 12 विकेट

इस साल आईपीएल 2022 में आर अश्विन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। 17 मैचों में उन्होंने 41.92 की औसत से कुल 12 विकेट लिए थे। वहीं, बल्ले से भी 142 के स्ट्राइक रेट से 191 रन बनाने में सफल रहे थे। ओवरऑल आईपीएल में उनके नाम पर 184 मुकाबलों में लगभग 29 की औसत से कुल 157 विकेट दर्ज है।

विंडीज के खिलाफ मिले 3 विकेट

विंडीज के खिलाफ मिले 3 विकेट

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज अश्विन को शुरुआती 3 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 3 विकेट चटकाए। ओवरऑल इस फॉर्मेट में भारत के लिए वह 54 मैचों में 21.53 की औसत से कुल 64 विकेट ले चुके हैं। एशिया कप UAE के मैदानों पर खेला जाना है, जहां अश्विन ने 3 टी20 मैचों में 10.50 की औसत से कुल 6 विकेट लिए हैं।

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

  • टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
  • रिजर्व प्लेयर्स- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर।

Comments
English summary
Kiran More is not happy with Ravichandran Ashwin selection for Asia Cup 2022
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X