क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बुमराह की कप्तानी पारी, ब्रॉड के एक ओवर में ठोक दिए 35 रन, हंसी नहीं रोक पाए कोहली और द्रविड़

Google Oneindia News

बर्मिंघम, जुलाई 02। एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने धमाकेदार अंदाज में अपनी कप्तान का आगाज किया है। दरअसल, 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन ठोक दिए हैं। बुमराह ने ब्रॉड के एक ओवर में 5 चौके और 2 छक्के जड़कर 35 रन बटोर लिए। अब आप सोच रहे होंगे कि एक ओवर में ऐसा कैसे हो सकता है। दरअसल, ब्रॉड ने इस ओवर में एक वाइड और एक नो बॉल भी डाली थी, जिसपर उन्होंने पहले चौका और फिर छक्का लगाया था।

टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर डाला ब्रॉड ने

टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर डाला ब्रॉड ने

यह सबकुछ घटित हुआ पारी के 84वें ओवर में। जसप्रीत बुमराह 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने कुछ ही गेंद खेली थी। ब्रॉड जैसे ही 84वां ओवर डालने आए तो बुमराह ने उन्हें रिमांड पर ले लिया। यह टेस्ट क्रिकेट का सबसे महंगा ओवर भी साबित हुआ है। आज तक टेस्ट क्रिकेट में किसी गेंदबाज के ओवर में इतने रन नहीं बने थे।

कुछ ऐसा था स्टुअर्ट ब्रॉड का ओवर

कुछ ऐसा था स्टुअर्ट ब्रॉड का ओवर

- ओवर की पहली गेंद पर चौका आया

- फिर एक वाइड गेंद और फिर अगली गेंद पर चौका आया
- तीसरी गेंद नो बॉल हुई, जिस पर बुमराह ने छक्का जड़ा।
- इसके बाद फ्री हिट पर बुमराह ने फिर चौका जड़ा।
- फिर ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर लगातार दो चौके आए।
- पांचवीं गेंद पर एक छक्का और ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन आया।

बुमराह ने एक रिकॉर्ड भी कायम किया

बुमराह ने एक रिकॉर्ड भी कायम किया

आपको बता दें कि इस ओवर की बदौलत बुमराह ने 193.75 के स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 31 रन ठोक दिए, जिसमें 4 चौके और 2 चौके शामिल थे। इस पारी की बदौलत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी नए कप्तान के द्वारा 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले बिशन सिंह बेदी ने एक मैच में 1976 में क्राइस्टचर्च के अंदर 30 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत के शतक पर बोले सहवाग, कहा- उसकी अपनी ही लीग चल रही थी, पंत ने किया रिप्लाई

Comments
English summary
Jasprit Bumrah hit 35 runs in a single over of stuart broad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X