क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

SRH vs PBKS: आखिरी लीग मैच में चमके पंजाब के गेंदबाज, हैदराबाद के बल्लेबाजों ने फिर किया निराश

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 70वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है।

Google Oneindia News

मुंबई, 22 मई: इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 70वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। ये इस सीजन का आखिरी लीग मैच भी है। जहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने पंजाब के सामने जीत के लिए 158 रन का टारगेट रखा है। सनराइजर्स ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रनों का स्कोर बनाया। बता दें कि एसआरएच की ओर से इस मैच में केन विलियमसन की अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार कप्तानी कर रहे हैं।

punjab kings

ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और औपचारिकता के लिए अपना आखिरी मैच खेल रही है। टॉस जीतकर बैटिंग करना हैदराबाद के पक्ष में नहीं गया। आधी टीम केवल 96 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गई। लीग में अपना दूसरा ही मैच खेल रहे प्रियम गर्ग 4 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में कगिसो रबाडा को अपना विकेट दे बैठे।

दूसरे विकेट के लिए अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने 47 रन जोड़कर टीम को मैच में वापस ला खड़ा किया, लेकिन हरप्रीत बरार ने पहले त्रिपाठी (20) और फिर अर्धशतक के करीब खड़े अभिषेक (43) को आउट कर पंजाब को दोहरी सफलता दिलाई। बरार ने इसके बाद एडेन मार्करम (21) को आउट कर मैदान से बाहर भेजा। शानदार फार्म में चल रहे निकोलस पूरन इस मैच में फ्लॉप रहे और 5 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए।

छठे विकेट के लिए वॉशिंगटन सुंदर और रोमारियो शेपर्ड ने 29 गेंदों में 58 रन जोड़े। इस साझेदारी को एलिस ने सुंदर को आउट कर तोड़ा। वह 19 गेंदों में 25 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी पारी में वॉशिंगटन ने 3 चौके और एक छक्का लगाया। शेपर्ड 15 गेंदों में 26 रन बनाक नाबाद रहे। अपनी पारी में उन्होंने 2 चौके और इतने ही छक्के लगाए।

पंजाब किंग्स की ओर से हरप्रीत बरार ने 26 रन देकर 3 और नाथन एलिस ने 41 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। रबाडा के खाते में एक विकेट आया।

ये भी पढ़ें- इन 3 खिलाड़ियों ने IPL 2022 में दिखाया दम, फिर भी टी-20 सीरीज से सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाजये भी पढ़ें- इन 3 खिलाड़ियों ने IPL 2022 में दिखाया दम, फिर भी टी-20 सीरीज से सिलेक्टर्स ने किया नजरअंदाज

English summary
Ipl 2022 Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings match Harpreet barar Washington sundar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X