क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

खता इतनी भी नहीं, जितनी सजा सुना दी, ऋषभ पंत ने बताया टिम डेविड पर DRS ना लेने का कारण

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 22 मई: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने वह करो या मरो का मुकाबला गवा दिया जिसको जीतने के बाद ही वे प्लेऑफ में आगे बढ़ सकते थे। दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस के खिलाफ अच्छा खेलकर भी अच्छा अंजाम दिखाने में कामयाब नहीं रही। रोहित शर्मा एंड कंपनी ने 5 विकेट से यह मैच जीत लिया। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को बैठे-बैठाए प्ले का टिकट मिल गया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह एक निराशाजनक अभियान समाप्त हुआ है और ऋषभ पंत की भूमिका पर भी कुछ सवाल खड़े हुए हैं।

 टिम डेविड अपनी पहली ही गेंद पर आउट थे

टिम डेविड अपनी पहली ही गेंद पर आउट थे

हालांकि ऋषभ पंत को अपनी टीम मैनेजमेंट, अपने हेड कोच का पूरा पूरा सपोर्ट है लेकिन आखिरी लीग मैच में उन्होंने जो गलतियां की उसका खामियाजा उनकी टीम को हार के तौर पर भुगतना पड़ा है। अब यह बात जगजाहिर हो चुकी है कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तूफानी पारी खेलने वाले टिम डेविड अपनी पहली ही गेंद पर आउट थे लेकिन पंत ने डीआरएस लेना उचित नहीं समझा और बाद में टीवी रीप्ले में साफ था कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है।

Recommended Video

IPL 2022: Tilak Verma achieve milestones, broke many record in debut season | वनइंडिया हिन्दी
मैच तब छूट गया जब पकड़ मजबूत थी

मैच तब छूट गया जब पकड़ मजबूत थी

पंत को लगता है कि उनकी टीम इस मुकाबले में बेहतर कर सकती थी। पंत ने कहा, "इस खेल के अधिकतर हिस्से में हम टॉप पर थे। हमने गेम को अपनी पकड़ से तब छूटने दिया जब हम वाकई में बहुत मजबूत स्थिति में थे। इसी तरह से हम इस सीजन में खेलते आए हैं। मुझे लगता है हम इस मैच को जीतने के लिए बहुत अच्छे नहीं थे। यह दबाव की बात नहीं है। हम थोड़ा बेहतर तरीके से मैदान पर अपने कामों को अंजाम दे सकते थे और अपनी योजनाओं के हिसाब से चल सकते थे।"

हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा

हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा

पंत कहते हैं कि वे इन गलतियों से सीखने के बाद अगले साल मजबूती से वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, "हमारी टीम 5-7 रन कम रह गई लेकिन हमने गेंदबाजी अच्छी की। पूरे सीजन में गेंदबाजी अच्छी की लेकिन उसने अंत में हमारे गेंदबाजों को उनके प्लान के हिसाब से नहीं चलने दिया। हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा।"

टिम डेविड पर जो गलती की उस पर क्या कहना है

टिम डेविड पर जो गलती की उस पर क्या कहना है

आपको बता दें कि 60 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 10 ओवर में केवल 62 रन बनाकर खेल रही थी और उसका 1 विकेट भी आउट हो चुका था। इसके बाद उन्होंने ईशान किशन और डेवाल्ड ब्रेविस जैसे खिलाड़ियों के विकेट को भी खो दिया। 16वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के पास एमआई को नॉकआउट करने का एक मौका आया जब टिम डेविड आउट हो गए लेकिन उनको नॉट आउट दिया और पंत ने डीआरएस नहीं लिया इसके बाद टिम 11 गेंदों पर नाबाद 34 रन बनाकर जीत के साथ पवेलियन वापस लौटे।

मुझे तो लगा था कुछ हुआ है पर बाकियों को नहीं लगा

मुझे तो लगा था कुछ हुआ है पर बाकियों को नहीं लगा

इस हार के बाद पंत की धज्जियां सोशल मीडिया पर उधेड़ दी गई। उनकी कप्तानी पर सवाल उठे। कोच रिकी पोंटिंग के साथ विपक्षी कप्तान रोहित को भी आकर पंत का बचाव करना पड़ा। लेकिन पंत ने जो बात कही उसके हिसाब से उनकी गलती ज्यादा बड़ी नहीं है पर वे नादानी कर गए।

पंत ने टिम डेविड पर डीआरएस ना लेने पर बताया, "मुझे लगा कुछ तो हुआ है (लेकिन) हर कोई जो सर्कल में खड़ा था वह इस बात को पक्के तौर पर नहीं मान रहा था कि बल्ला ने गेंद को छुआ है और आखिर में मैं भी रिव्यू के लिए नहीं गया।"

यह भी पढ़ें-मैच से पहले फाफ ने टिम डेविड को भेजा था खास मैसेज, जवाब में बल्लेबाज ने खेल दी तूफानी पारी

Comments
English summary
IPL 2022: Rishabh Pant reveals the reason not taking DRS against Tim David that costs match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X