क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने बजाई बाकी टीमों के लिए खतरे की घंटी, MI को 23 रनों से हराया

Google Oneindia News

मुंबई, 2 अप्रैल: आईपीएल 2022 के मुकाबले में आज डबल हेडर के पहले मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स का मैच हुआ जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर राजस्थान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया और संजू सैमसन की टीम ने जोस बटलर के शतक समेत कुछ शानदार पारियों के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 170 रनों पर सिमट गई।

IPL 2022: Rajasthan Royals beats Mumbai Indians by 23 runs

यह बाकी टीमों के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है क्योंकि राजस्थान की टीम इस बार बढ़िया बैलेंस लेकर उतर रही है। उसके पास बॉलिंग भी दमदार है। चहल और कृष्णा बॉलिंग में इस टीम के लिए कभी भी ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। बैटिंग में बटलर के अलावा सैमसन भी फॉर्म में हैं। हेटमाय और बोल्ट भी एक शानदार खरीद साबित हो रहे हैं। यह राजस्थान की लगातार दूसरी जीत और मुंबई की लगातार दूसरी हार है।

मुंबई इंडियंस की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी। मुंबई इंडियंस की टीम को पहला झटका कप्तान रोहित शर्मा के रूप में लगा जो केवल 10 रन बनाकर ही आउट हो गए। इसके बाद अनमोलप्रीत भी केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए जबकि दूसरे छोर पर ईशान किशन लगातार टिककर खेल रहे थे और वे वही काम कर रहे थे जो जॉस बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए किया। उनके साथ तिलक वर्मा बहुत तूफानी अंदाज दिखाते रहे। एक समय तक तिलक वर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने मुंबई इंडियंस को पूरी तरह मैच में बनाए रखा लेकिन ईशान के आउट होने के बाद मामला पलटता हुआ दिखाई दिया।

बटलर के शतक ने उधेड़ी MI के बॉलरों की बखिया, अंतिम 2 ओवर में मुंबई ने भी की वापसीबटलर के शतक ने उधेड़ी MI के बॉलरों की बखिया, अंतिम 2 ओवर में मुंबई ने भी की वापसी

MI vs RR

ईशान किशन 43 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हुए जबकि तूफानी पारी खेल रहे तिलक वर्मा भी 33 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हो गए। इस बल्लेबाज ने 3 चौके और 5 छक्के लगाए। हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम को टिम डेविड और डेनियल सम्स के तौर पर चहल ने लगातार दो झटके दिए लेकिन कीरोन पोलार्ड और मुरूगन अश्विन ने अंतिम ओवरों में भी मुंबई इंडियंस को आसानी से हार मानने नहीं दी।

पोलार्ड ने कुछ हाथ खोलने की कोशिश की पर 19वां ओवर करने आए प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरू की तीन गेंदें बहुत ही बढ़िया फेंकी। यह ओवर इतना बढ़िया रहा कि पोलार्ड भरसक कोशिश के बावजूद एक ही चौका लगा पाए लेकिन कृष्णा ने अंतिम गेंद नो-बॉल डाल दी। हालांकि नए बुमराह इसका फायदा नहीं उठा सके। पोलार्ड को अब अंतिम ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी।

अंतिम ओवर करने के लिए नवदीप सैनी आए। पोलार्ड के सामने रहते कुछ भी संभव था और पहली ही गेंद पर झन्नाटेदार चौका लगा। हालांकि बाद में पोलार्ड जूझते रहे क्योंकि सैनी ने कुछ बढ़िया लेंथ पर गेंद फेंकी। पोलार्ड बाद में कुछ नहीं कर पाए और 24 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए, इसके साथ ही मैच भी खत्म हो गया।

सैनी और चहल ने दो-दो विकेट लिए। कृष्णा और बोल्ट ने 1-1 विकेट हासिल किया।

Comments
English summary
IPL 2022: Rajasthan Royals beats Mumbai Indians by 23 runs
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X