क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL का हीरो, GT का दुलारा, हार्दिक बेहद प्रतिभावान, पर एक बात से भारत का पूर्व कप्तान परेशान

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 4 जून: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में हार्दिक पांड्या के लिए सपनों सरीखा सफर रहा। उन्होंने गुजरात टाइटंस को उनके पहले ही सीजन में खिताब दिलाने में भी मदद की और एक ऑलराउंडर के तौर पर एक बार फिर खुद को साबित कर दिया। हार्दिक बल्ले के साथ खासकर बेहतरीन दिखाई दिए और उन्होंने नंबर चार पर आकर 15 मुकाबलों में 44.27 के साथ 487 रन बनाए। गेंदबाजी में भी उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और 8 विकेट चटकाए जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 17 रन देकर तीन विकेट हासिल करना भी शामिल है।

 भारत के पूर्व कप्तान किस बात से परेशान

भारत के पूर्व कप्तान किस बात से परेशान

हार्दिक पांड्या को उस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच दिया गया था जो बताता है कि यह खिलाड़ी गुजरात टाइटंस के लिए कितने अहम योगदान करने में कामयाब रहा। अब हार्दिक पंड्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की घरेलू पांच मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेंगे जो 9 जून को दिल्ली में शुरू हो रही है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले हार्दिक को भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कुछ सलाह दी है। अजहरुद्दीन ने खलीज टाइम से बात करते हुए बताया कि हार्दिक पंड्या के पास काबिलियत है और वे भारतीय टीम के लिए अच्छा कर चुके हैं।

'सब सोच रहे थे मुझे ड्रॉप किया गया है', हार्दिक पांड्या ने दूर की लोगों की गलतफहमियां'सब सोच रहे थे मुझे ड्रॉप किया गया है', हार्दिक पांड्या ने दूर की लोगों की गलतफहमियां

 हार्दिक अब वापस आ गए हैं पर..

हार्दिक अब वापस आ गए हैं पर..

लेकिन साथ ही कहा कि, "चोटों की वजह से उनके अंदर वह निरंतरता नहीं रही। हार्दिक अब वापस आ गए हैं, गेंदबाजी भी कर रहे हैं, देखना होगा कि वह कब तक गेंदबाजी कर पाएंगे; क्योंकि इसके बारे में हम कुछ नहीं जानते। लेकिन हम निश्चित तौर पर चाहते हैं कि वे बॉलिंग करें, क्योंकि वह एक ऑलराउंडर है।"

अजहर आगे कहते हैं, "राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के फाइनल में उन्होंने पूरा मुकाबला बदल दिया 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए और फिर तेजी से 34 रन बनाए। उनके पास अच्छी प्रतिभा है बस उनको निरंतरता दिखाने की दरकार है।"

जबकि हार्दिक का कहना ये है

जबकि हार्दिक का कहना ये है

दूसरी ओर हार्दिक ने हाल ही में कहा है कि पुराना हार्दिक पांड्या लौट आया है। ऑलराउंडर का यह भी मानना है कि वह आईपीएल की अपनी सफलता को इंटरनेशनल स्टेज पर भी लागू करने में कामयाब रहेंगे। हार्दिक ने गुजरात टाइटंस के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किए एक वीडियो में यह बात कही थी। वह कहते दिखाई दिए थे कि, पुराना हार्दिक वापस लौट आएगा। अब फैंस भी वापस आ चुके हैं और यह मेरे लिए कमबैक का समय है। मुझे आने वाले समय में कई मैच खेलने हैं। जो मैंने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए किया, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ऐसा ही अपने देश के लिए भी कर पाऊं।

खुद को ड्रॉप करने की बात को लोगों का 'भ्रम' बताया

खुद को ड्रॉप करने की बात को लोगों का 'भ्रम' बताया

आईपीएल से पहले हार्दिक पांड्या ने कई इंटरनेशनल मुकाबले अपनी पीठ की चोट के चलते गंवा दिए थे। यह कैसी चोट थी जिसने लंबे समय से उनको परेशान किया। इस तरह की बातें भी कहीं जा रही थी कि फिटनेस के चलते हार्दिक को ड्रॉप किया गया था लेकिन उन्होंने खुद को ड्रॉप करने की बात को लोगों का 'भ्रम' बताया। हार्दिक का कहना है कि उन्होंने खुद अपनी देखभाल करने के लिए एक ब्रेक लिया था और बीसीसीआई ने उनको ऐसा करने दिया, जिसके शुक्रगुजार हैं। बीसीसीआई ने उन पर वापसी करने का दबाव नहीं बनाया जिसके चलते वे अपने रिदम में फिर से लौटने में कामयाब रहे।

हार्दिक इंटरनेशनल मुकाबला काफी दिनों बाद खेल रहे हैं, क्योंकि इससे पहले कि 28 साल का खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात में 2021 में हुआ T20 वर्ल्ड कप ही खेला था।

Comments
English summary
IPL 2022 hero Hardik Pandya is very talented but Mohammed Azharuddin has only one concern
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X