क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: दोनों मैचों में धुआंधार दिनेश कार्तिक, कप्तान फाफ ने कर दी धोनी के साथ तुलना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 31 मार्च: फाफ डु प्लेसिस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान के रूप में अपनी पहली जीत दर्ज करने के बाद दिनेश कार्तिक की तारीफ की है। उन्होंने एमएस धोनी के साथ अनुभवी कार्तिक के फिनिशिंग कौशल की तुलना की है। आरसीबी ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कमस्कोर वाले थ्रिलर में जीत दर्ज की।

ये कम स्कोर का बड़ा थ्रिलर था-

ये कम स्कोर का बड़ा थ्रिलर था-

129 रनों का पीछा करते हुए, आरसीबी को केकेआर के तेज गेंदबाज उमेश यादव और टिम साउथी की नई गेंद की शानदार गेंदबाजी से झटका लगा। आरसीबी ने सलामी बल्लेबाज डु प्लेसिस और अनुज रावत को खोने के बाद सिर्फ 2.1 ओवर में 17/3 का स्कोर बनाया, जिसके बाद यादव को विराट कोहली का बड़ा विकेट मिला।

हालांकि, आरसीबी ने डेविड विली (18) और शरफेन रदरफोर्ड (28) की बदौलत उभरने की कोशिश की। ऑलराउंडर शाहबाज अहमद भी 27 रन बनाकर आए। हालांकि, आरसीबी को अंतिम ओवरों में झटका लगा क्योंकि टिम साउदी ने 2 विकेट लिए। जिसमें रदरफोर्ड और वानिंदु हसरंगा शामिल हैं।

IPL 2022 में टीम नयी पर दिक्कत वही, कहीं लखनऊ पर भारी न पड़ जाये केएल राहुल की कप्तानीIPL 2022 में टीम नयी पर दिक्कत वही, कहीं लखनऊ पर भारी न पड़ जाये केएल राहुल की कप्तानी

दिनेश कार्तिक फिनिशिंग में जम रहे हैं-

दिनेश कार्तिक फिनिशिंग में जम रहे हैं-

अंतिम 2 ओवर में 17 रनों की जरूरत थी, आरसीबी के बीच में दिनेश कार्तिक थे और उम्मीद के मुताबिक अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ने फिनिशिंग का काम पूरा किया। जब आखिरी ओवर में 7 की जरूरत थी, तो कार्तिक ने आंद्रे रसेल बाउंसर के बाउंसर को एक छक्के पर ले जाकर मैच वहीं पूरा कर दिया। इसके बाद बचे हुए एकमात्र रन के लिए भी गेंद को चौके के लिए भेज दिया।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने धोनी जितना कूल बताया-

कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने धोनी जितना कूल बताया-

फाफ डु प्लेसिस ने कार्तिक को बाद के ओवरों के लिए बचाकर रखने की बात करते हुए कहा, "सिर्फ अनुभव के चलते ऐसा किया। रन कभी कोई समस्या नहीं थी। हमें बस विकेट हाथ में लेने की जरूरत थी। डीके एमएस धोनी के जितने ही ठंडे दिमाग के खिलाड़ी हैं।"

कार्तिक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी के पहले मैच में 14 गेंदों में 32 रन बनाए थे लेकिन पंजाब किंग्स उस मैच में और भी बेहतर थी।

कोहली, कार्तिक जैसे सीनियरों का होना अच्छी बात- फाफ

कोहली, कार्तिक जैसे सीनियरों का होना अच्छी बात- फाफ

इस बीच, फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि टीम को टूर्नामेंट में आसानी के लिए एक करीबी मुकाबले की जरूरत है। कप्तान ने यह भी कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि कोहली और कार्तिक सहित कई वरिष्ठ टीम में मौजूद हैं।

उन्होंने कहा, "मैं मदद के लिए अन्य लोगों पर निर्भर हूं। हमारे पास महान लोग हैं। समूह में अच्छा कम्यूनकेशन है। लोग बहुत अच्छे रहे हैं। वे सहायक रहे हैं। वे मेरे पास विचारों के साथ आ रहे हैं।"

Comments
English summary
IPL 2022: Dinesh Karthik plays finisher, captain Faf du Plessis compares him with Dhoni
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X