क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPL 2022: 7 बार जब धोनी ने जडेजा के जोक्स से सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, अब वायरल हो रहे हैं पुराने ट्वीट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बड़ा ऐलान करते हुए अपने कप्तान को बदलने की जानकारी देकर सभी को चौंका दिया है। गुरुवार को सीएसके की टीम ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी को छोड़ने और रवींद्र जडेजा को टीम का नया कप्तान बनाये जाने की खबर की जानकारी दी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आ गई। फैन्स के बीच धोनी के फैसले को लेकर काफी मिला-जुला रिएक्शन देखने को मिल रहा है, तो वहीं पर जडेजा को कप्तान बनाने पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है।

IPL 2022

इस बीच सोशल मीडिया पर महेंद्र सिंह धोनी के कुछ पुराने ट्वीट भी वायरल हो रहे हैं जिसमें उन्होंने रवींद्र जडेजा को लेकर काफी मजेदार बातें कही हुई हैं। गौरतलब है कि धोनी और जडेजा के बीच की जुगलबंदी सिर्फ मैदान पर ही नहीं मैदान के बाहर भी देखने को मिलती है, जिसका सबूत 9 साल बाद वायरल हो रहे उनके यह ट्वीट हैं। आइये एक नजर डालें-

और पढ़ें: 'कप्तानी छोड़ने के बाद बेहद कम मैच खेलते नजर आयेंगे धोनी', जडेजा को कमान देने पर जानें क्या बोले रैना-भोगले

जडेजा के हिसाब से घूमता है विकेट

जडेजा के हिसाब से घूमता है विकेट

महेंद्र सिंह धोनी ने यह ट्वीट 9 अप्रैल 2013 को किया था जिसमें उन्होंने रवींद्र जडेजा की बल्लेबाजी की तारीफ की थी। उन्होंने लिखा था कि जब जडेजा जीप चलाते हैं तो उनकी जीप नहीं बल्कि रोड चलती है और जब पवेलियन से निकलकर वो बल्लेबाजी करते हैं तो विकेट उनके हिसाब से घूमता है।

जडेजा गलती नहीं आविष्कार करते हैं

जडेजा गलती नहीं आविष्कार करते हैं

धोनी का दूसरा ट्वीट भी 9 अप्रैल 2013 का है जिसमें धोनी उनकी गलतियों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। धोनी ने लिखा कि जब भी सर जडेजा गलती करते हैं तो वो गलती नहीं आविष्कार कहलाता है और हमारी टीम में उनसे रोजाना ऐसे कई आविष्कार होते हैं, हम उनका पेटेंट हासिल करने के लिये अभी भी प्रतिक्षा कर रहे हैं।

जडेजा की प्रैक्टिस के लिये स्टेडियम आता है

जडेजा की प्रैक्टिस के लिये स्टेडियम आता है

धोनी का तीसरा ट्वीट भी इसी दिन का है जिसमें वो जडेजा की लेट लतीफी पर तंज कस रहे हैं। धोनी ने लिखा है कि अभ्यास के लिये 3 बजे निकलना होता है लेकिन क्योंकि सर जडेजा को प्रैक्टिस करनी होती है तो स्टेडियम खुद चलकर उनके पास आ रहा है।

सर जडेजा ने खेल-खेल में बना डाला था माउंट एवरेस्ट

सर जडेजा ने खेल-खेल में बना डाला था माउंट एवरेस्ट

धोनी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि एक बार बचपन में सर जडेजा का स्लिट माउंटेन बनाने का मन हुआ, आज हम उसे माउंट एवरेस्ट के नाम से जानते हैं।

रजनी सर का दूसरा रूप हैं सर जडेजा

रजनी सर का दूसरा रूप हैं सर जडेजा

धोनी ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि जब भगवान को अहसास हुआ कि रजनी सर बूढ़े हो रहे हैं तो उन्होंने सर जडेजा को जमीन पर भेजा।

सर जडेजा की वजह से आया आईपीएल

सर जडेजा की वजह से आया आईपीएल

धोनी ने अपने अगले ट्वीट में आईपीएल के बनने का श्रेय भी सर जडेजा को दिया है। उन्होंने लिखा कि सर जडेजा द्विपक्षीय सीरीज में सिर्फ एक टी20 मैच खेलने से नाराज थे तो बीसीसीआई ने उन्हें मनाने के लिये आईपीएल कराने का फैसला किया। तो सभी आईपीएल फैन्स इस टूर्नामेंट के लिये सर रविंद्र जडेजा को धन्यवाद कहें।

जब रजनीकांत को खेलनी पड़ेगी जडेजा की बॉलिंग

जब रजनीकांत को खेलनी पड़ेगी जडेजा की बॉलिंग

धोनी ने अपने अगले ट्वीट में सुपरस्टार रजनीकांत और सर जडेजा के बीच मैच को लेकर भी ट्वीट किया और लिखा कि अगर कभी रजनी सर को सर जडेजा की गेंदबाजी का सामना करना पड़ा तो यह घटना क्लैश ऑफ टाइटंस के नाम से जानी जायेगी।

Comments
English summary
IPL 2022 8 Times When MS Dhoni Storms Social Media With Ravindra Jadeja Jokes went viral after leaving captaincy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X