क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

INDW vs WIW: मंधाना, हरमनप्रीत ने दिलाई वेस्टइंडीज पर शानदार जीत, ट्राई सीरीज में जीता दूसरा मैच

अगले महीने साउथ अफ्रीका में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए ये सीरीज तैयारियों के लिए अहम हैं जहां पर टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है।

Google Oneindia News

Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur

भारतीय महिला टीम साउथ अफ्रीका में ट्राई सीरीज खेल रही है जहां पर तीसरी टीम साउथ अफ्रीका है। अगले महीने होने वाली महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज को 56 रन से हरा दिया है। इस जीत में स्मृति मंधाना (74 *) और हरमनप्रीत कौर (56 *) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। ये टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत है क्योंकि इससे पहले उन्होंने बुफैलो पार्क, ईस्ट लंदन में हो रही सीरीज के पहले मैच में मेजबान साउथ अफ्रीका को भी 27 रनों से हराया था।

भारत ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए यास्तिका भाटिया का विकेट 33 रनों के स्कोर पर खो दिया। भाटिया ने धीमी बैटिंग करते हुए 23 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली और इसके बाद नंबर तीन पर आईं हरलीन देओल भी 12 रन बनाकर आउट हो गईं लेकिन ये मुकाबले के दिन टीम इंडिया का अंतिम विकेट था क्योंकि इसके बाद मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच शतकीय साझेदारी देखने को मिली।

अपनी 115 रन की अटूट साझेदारी के दौरान, मंधाना और कौर ने सहजता से रन बनाए, मंधाना 51 गेंदों पर 74 और हरमप्रीत कौर ने 35 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली। पारी में एकमात्र छक्का मंधाना ने लगाया और भारत को
167/2 के स्कोर पर पहुंचा दिया जो कैरेबियाई टीम के लिए बहुत अधिक था।

PCB चीफ नजम सेठी ने बुलाई ACC की इमरजेंसी मीटिंग, जय शाह के 'मनमाने' रुख पर होगी बातPCB चीफ नजम सेठी ने बुलाई ACC की इमरजेंसी मीटिंग, जय शाह के 'मनमाने' रुख पर होगी बात

इसके बाद वेस्टइंडीज को भारतीय गेंदबाजों द्वारा 111 रनों पर रोक दिया गया था। दीप्ति शर्मा ने 29 रन देकर 2 विकेट लिए। शिखा पांडे ने अक्टूबर 2021 के बाद से अपने पहले टी20ई में अपने चार ओवरों में 18 रन देकर टाइट बॉलिंग की।

वेस्टइंडीज को भारत के बड़े टोटल का पीछा करने के लिए एक तेज शुरुआत की जरूरत थी लेकिन दीप्ति शर्मा और राजेश्वरी गायकवाड़ (1/16) ने हेली मैथ्यूज की टीम को 25/3 पर सीमित कर दिया और तक 7 ओवर हो चुके थे।

फिर शेमेन कैंपबेल (47) और मैथ्यूज (34 *) ने स्कोरिंग रेट बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन भारत के गेंदबाजों के आगे उनकी नहीं चली।

Recommended Video

IND vs NZ: Yuzvendra Chahal को मिल गया नया Travel Partner, फैन्स भी देखकर चौक गए | वनइंडिया हिंदी

अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप के लिए ये भारत की तैयारी का हिस्सा है क्योंकि यह प्रतियोगिता साउथ अफ्रीका में ही होगी जहां भारत का पहला मैच 13 फरवरी को केप टाउन में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।

Comments
English summary
INDW vs WIW: Smriti Mandhana, Harmanpreet Kaur blazing fifties knock West Indies out
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X