क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंडियन प्रीमियर लीग अब होगी 'TATA IPL', विवो की जगह टाटा बना टाइटल स्पॉन्सर

Google Oneindia News

नई दिल्लीः आईपीएल में अब आपको नया प्रायोजक (स्पॉन्सर) देखने को मिलेगा। लंबे समय से 'विवो आईपीएल' का सुन रहे लोगों को बड़े बदलाव के तहत अब टाटा का नाम देखने को मिलने जा रहा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने मंगलवार को पुष्टि की कि टाटा टूर्नामेंट के आगामी संस्करण के लिए मुख्य प्रायोजक के रूप में वीवो की जगह लेगा।

Indian Premier League will now be TATA IPL as Vivo has been replaced as title sponsor

विवो ने टाइटल स्पॉन्सरशिप से अपना हाथ झाड़ लिए हैं और टाटा ने इसको रिप्लेस किया है। अब आईपीएल को 'टाटा आईपीएल' कहा जाएगा।

विवो ने साल 2018 में 440 करोड़ रुपए सालाना में टाइटल अधिकार खरीदे थे। हालांकि चाइनीज कंपनी को तब डील में विराम लेना पड़ा जब साल 2020 में भारत में चीन को लेकर विरोध तेज हो गया था। तब ड्रीम 11 को अधिकार ट्रांसफर कर दिए गए थे। अब आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के अनुसार टाटा ग्रुप साल 2022 और 2023 के लिए टाइटल स्पॉन्सर रहेगा।

यह भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका के सामने कोहली की किस्मत पलट देता है टॉस का सिक्का, द्रविड़ से भी जुड़ा है कनेक्शन

पटेल ने एएनआई को बताया, "हां, टाटा टाइटल स्पॉन्सर के रूप में विवो की जगह लेगा।"

वीवो के पास लीग के साथ अपनी स्पॉन्सरशिप डील में अभी भी दो साल बाकी हैं लेकिन इस अवधि के दौरान टाटा मुख्य प्रायोजक बना रहेगा।

इसके अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की दो नई टीमों - लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए संजीव गोयनका के आरपीएसजी ग्रुप और सीवीसी कैपिटल की अहमदाबाद टीम को मंगलवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से औपचारिक मंजूरी मिल गई।

मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद औपचारिक मंजूरी दी गई और अहमदाबाद और लखनऊ दोनों को मेगा नीलामी से पहले खिलाड़ी को साइन करने के लिए समय सीमा दी गई है।

कुल मिलाकर इस बार आईपीएल का नया सीजन काफी अलग होगा। ना केवल नया नाम देखने को मिलेगा बल्कि 10 टीमें भी खेलती हुई दिखाई देंगी। उससे पहले आपको मेगा नीलामी में भी काफी कुछ देखने को मिलने जा रहा है जहां हर टीम के पास अपने संयोजन को ठीक करने का मौका होगा।

English summary
Indian Premier League will now be TATA IPL as Vivo has been replaced as title sponsor
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X