क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुजारा-रहाणे को फैंस ने कर दिया रिटायर, सोशल मीडिया पर आए ऐसे रिएक्शन

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी दो बल्लेबाज चेतेश्वप पुजारा और अजिंक्य रहाणे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में बुरी तरह से फ्लाॅप साबित हुए हैं। केपटाउन में तीसरे और निर्णायक टेस्ट के तीसरे दिन पहले मार्को जेनसन ने पुजारा को सस्ते में आउट किया। वह 9 रन बनाकर चलते बने। फिर जब रहाणे पर जिम्मेदारी आई तो वह भी कगिसो रबाडा का शिकार होते हुए 1 रन पर आउट हो गए। अब सोशल मीडिया पर फैंस ने पुजारा-रहाणे को रिटायर कर दिया। इसके लिए उन्होंने हैश टैग थैंक्यू यू रहाणे पुजारा ट्रेंड में ला दिया।

india vs south africa

यह भी पढ़ें- IND vs SA : टेस्ट सीरीज में फ्लाॅप हुए 3 भारतीय बल्लेबाज, हर पारी में रहा ऐसा प्रदर्शन

पुजारा-रहाणे के लिए यह सीरीज करो या मरो स्थिति जैसी थी, लेकिन दोनों ही छाप छोड़ने में नाकाम रहे। जब टीम को उनकी सख्त जरूरत पड़ी तो वह आउट होकर चलते बने। दोनों बल्लेबाजों को बाहर करने के लिए भी कई दिनों से मांगे उठ रहीं हैं। हालांकि कुछ दिग्गजों ने बचाव भी किया। वहीं बीसीसीआई की ओर से भी बयान आया कि रहाणे को कम से कम एक माैका देना चाहते हैं। लेकिन अब लग रहा है कि रहाणे के साथ-साथ पुजारा को भी जगह गंवानी पड़ सकती है क्योंकि कई युवा खिलाड़ी कतार में हैं। ऐसे में ट्विटर पर दोनों अनुभवी बल्लेबाजों को लेकर प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई।

रहाणे 2020 और 2021 में 38.85 और 19.57 के औसत से अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। रहाणे ने अक्टूबर 2019 के बाद से सिर्फ 1 शतक बनाया है और बार-बार असफल होने के बाद उनका करियर औसत 40 से नीचे चला गया। 2017 में, उनका औसत 34.62 का था, उसके बाद 2018 में 30.66 था। रहाणे ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की 6 पारियों में 48, 20, 0, 58, 9, 1 का स्कोर किया। वहीं पुजारा पहले मैच की पहली पारी में वह तो खाता भी नहीं खोल सके थे। उन्होंने 6 पारियों में 0, 16, 3, 53, 43, 9 का स्कोर किया जो उनके अनुभव के हिसाब से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता।

English summary
india vs south africa test series thank you Rahane started trending on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X