क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO : केएल राहुल को आया ऋषभ पंत पर गुस्सा, LIVE मैच के दाैरान हुई बड़ी चूक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर भारत इस मैच को हार जाता है तो सीरीज भी हार जाएगा, क्योंकि तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 31 रनों से जीत दर्ज की। हालांकि दूसरे मैच में टाॅस भारत के पक्ष में गया। भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन अच्छी शुरूआत मिलने के बाद जल्दी दो विकेट गिर गए। 63 के स्कोर पर शिखर धवन 29 रन बनाकर आउट हुए तो अगले ही ओवर में 64 के स्कोर पर विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लाैट गए। ऐसे में चाैथे नंबर पर आए ऋषभ पंत ओपनर केएल राहुल का साथ देने लगे। इस मैच के दाैरान पंत से बड़ी चूक हो गई, जिसने राहुल को खतरे में डाल दिया था।

india vs south africa

यह भी पढ़ें- पूर्व भारतीय चयनकर्ता बोले- कोहली मेरे लिए महान हैं, लोगों ने सही व्यवहार नहीं किया

आखिर क्या हुआ ऐसा

आखिर क्या हुआ ऐसा

दरअसल, हुआ ऐसा कि पारी का 15वां ओवर चल रहा था। केशव महाराज ने ओवर की आखिरी गेंद फेंकी जिसपर पंत ने मिड विकेट की ओर कट लगाया। इस दाैरान पंत रन लेने के लिए दाैड़े। ऊधर से राहुल भी अपनी क्रीज छोड़कर आगे निकल चुके थे कि पंत ने जैसे देखा गेंद फील्डर के पास जल्दी पहुंच गई तो उन्होंने रन लेने से मना कर दिया। वहीं राहुल दूसरे छोर की ओर आ चुके थे। वो तो शुक्र था कि फील्डर ने जैसे ही केशव को थ्रो फेंका तो वह गेंद को लपक नहीं पाए। इतने में राहुल तुरंत वापस नाॅनस्ट्राइक क्रीज पर लाैट आए। किस्मत से बचने के बाद राहुल का गुस्सा पंत पर साफ दिख रहा था।

राहुल को आया गुस्सा

राहुल को आया गुस्सा

जब ये घटना हुई तो भारत का 70 तक स्कोर था। वहीं राहुल 27 रन बनाकर खेल रहे थे। राहुल ने पंत पर अपना गुस्सा रिएक्शन देते हुए साफ दिखाया क्योंकि जब केशव से मिस फील्ड हुई तो भी पंत ने सिंगल रन लेना नहीं चाहा। हालांकि सिंगल रन लेना बनता था। अगर केशव महाराज गेंद लपकते हुए गल्लियां बिखेर देते थे तो राहुल रन आउट होते। लेकिन राहुल की किस्मत साथ दे गई। नतीजा यह रहा कि राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 79 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली। राहुल का यह 13वां वनडे अर्धशतक रहा। पंत की गलती से शिकार होने से पहले राहुल को अन्य जीवनदान भी मिला था। पांचवें ओवर की पहली गेंद पर जेनमैन मालन ने कैच छोड़ा था।

शतक से चूके पंत

वहीं पंत के पास पहला वनडे शतक लगाने का माैका था, लेकिन छक्का लगाने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठे। पंत ने 71 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली, जिसमें 10 चाैके व 2 छक्के शामिल थे। यह पंत का अभी तक का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा। वह आसानी से शतक की ओर जा रहे थे, लेकिन तवरेज शम्सी ने उनका शिकार कर लिया। 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने हवाई शाॅट खेलकर छक्के की ओर रूख किया, लेकिन एडन मार्कराम ने उनका कैच लपक लिया। बता दें कि पहले मैच में पंत ने 22 गेंदों में 16 रन ही बनाए थे। उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि वह टेस्ट सीरीज में भी फ्लाॅप रहे थे, लेकिन दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार पारी खेल आलोचकों को जवाब देने का काम किया है।

Comments
English summary
india vs south africa 2nd odi KL Rahul got angry with Rishabh Pant during the match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X