क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IND vs NZ: तीसरे टी20 मुकाबले में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड, निर्णायक होने जा रहा है मुकाबला

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज को तय करने वाला मैच होने जा रहा है जहां पर फिर से कुछ रिकॉर्ड्स बन सकते हैं। आइए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में बनने वाले रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

Google Oneindia News

India vs New Zealand 3rd T20I

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने मौजूदा सीरीज का अंतिम टी20 मैच खेलने जा रही है। भारत ने पहला मैच हारने के बाद लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड को छह विकेट के अंतर से हरा दिया और श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी। जाहिर है आज का मैच निर्णायक होने जा रहा है।

दूसरे गेम में भारतीय स्पिनरों के शानदार स्पैल ने न्यूजीलैंड को 20 ओवरों में 99/8 पर रोक दिया। मेहमान टीम की ओर से मिशेल सेंटनर (19) ने टॉप स्कोरर रहे। यह पिच बैटिंग के लिए खास कभी नहीं लगी क्योंकि भारतीय बल्लेबाजों ने भी न्यूजीलैंड के स्पिनरों के आगे घुटने टेक दिए थे। वे 11 ओवर के अंदर 50/3 पर संकट में थे। ऐसे में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने काफी सावधानी भरी बैटिंक की थी।

आइए देखते हैं दोनों टीमों के बीच निर्णायक मैच में कौन से रिकॉर्ड बन सकते हैं-

गेंदबाजी रिकॉर्ड-

प्रभावी कीवी स्पिनर साबित हो रहे मिचेल सेंटनर 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से एक खेल दूर हैं। बाए हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव को 50 टी20 विकेट तक पहुंचने से चार विकेट और चाहिए। तो वहीं माइकल ब्रेसवेल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट तक पहुंचने के लिए दो विकेट की आवश्यकता है।

रबाडा को मिली थी इतनी बड़ी सजा, सैम करन वैसी ही हरकत करके बच निकले! फैंस हुए नाराजरबाडा को मिली थी इतनी बड़ी सजा, सैम करन वैसी ही हरकत करके बच निकले! फैंस हुए नाराज

बल्लेबाजी रिकॉर्ड-

सूर्यकुमार यादव केवल एक चौका मारकर टी20 में 150 चौके पूरे कर लेंगे और छह छक्के लगा पाए तो टी20 में सिक्स की सेंचुरी जड़ देंगे। जबकि ईशान किशन चार छक्के लगातार इस फॉर्मेट में सिक्स की हॉफ सेंचुरी पूरी कर लेंगे। ऐसे ही ग्लेन फिलिप्स को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 चौके पूरे करने के लिए पांच चौकों की जरूरत है और ओपनर फिन एलेन को सभी प्रारूपों में 50 छक्के पूरे करने के लिए दो छक्कों की आवश्यकता है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड-

Recommended Video

IND vs NZ: 3rd T20, सीरीज के Final मुकाबले में जीत पर होगी दोनों टीमों की नजरें | वनइंडिया हिंदी

भारत में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहता है जहां पर उन्होंने 10 मुकाबलों में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह टी20 जीते और चार हारे। ओवरऑल रिकॉर्ड में भी टीम इंडिया ने कीवियों के खिलाफ 24 टी20 मैचों में 13 जीते और एक टाई हुआ। न्यूजीलैंड के हिस्से 10 जीत दर्ज हैं। ये लगभग टक्कर देने वाला रिकॉर्ड है जहां भारत थोड़ा आगे है और न्यूजीलैंड भी अपनी पूरी जोर आजमाइश कर रहा है।

Comments
English summary
India vs New Zealand 3rd T20I: These records can be made in series decider match
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X