क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

धोनी के साथ अपनी तुलना पर KL Rahul ने दिया करारा जवाब, टीम मैनेजमेंट को भी धन्यवाद कहा

भारत और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल-15 के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 18 अगस्त: भारत और जिम्बाब्वे के बीच गुरुवार से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल-15 के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे। आगामी एशिया कप से पहले राहुल के लिए ये बड़ी सीरीज होने वाली है। वनडे सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में केएल राहुल ने बतौर कप्तान उनकी सोच के बारे में बात की। साथ ही उन्होंने इंजरी के बाद लंबे समय बाद हुई टीम में अपनी वापसी पर टीम मैनेजमेंट का भी शुक्रिया अदा किया।

IND vs ZIM: राहुल या गिल? 'कौन बनेगा शिखर धवन का पार्टनर', मो. कैफ ने सुझाया नामIND vs ZIM: राहुल या गिल? 'कौन बनेगा शिखर धवन का पार्टनर', मो. कैफ ने सुझाया नाम

धोनी के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश

धोनी के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब राहुल से पूछा गया कि क्या उन्होंने एमएस धोनी के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश की तो उन्होंने कहा, ''मैं वहां जाकर कुछ और नहीं बन सकता। तब मैं खुद के लिए, टीम के लिए या खेल के प्रति निष्पक्ष नहीं रहूंगा। मैं कोशिश करता हूं कि मैं वही रहूं जो मैं हूं और अन्य खिलाड़ियों को वैसा ही रहने दूं जैसा वे चाहते हैं।''

राहुल ने आगे कहा, ''मैं इन लोगों (धोनी) के साथ अपनी तुलना भी नहीं कर सकता, उन्होंने देश के लिए जो किया है, उनकी उपलब्धि कहीं अधिक है और मुझे नहीं लगता कि कोई नाम उनके बराबर लिया जा सकता है।''

कप्तानी में रिकॉर्ड खराब

कप्तानी में रिकॉर्ड खराब

30 वर्षीय राहुल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 4 मैचों में कप्तानी की है और सभी में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। 2020-21 में हुए साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने विराट कोहली के अनफिट होने के बाद दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभाली थी और भारत 7 विकेट से मैच हार गया था। इसके बाद रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वनडे सीरीज के लिए भी राहुल को कप्तान बनाया गया था और अफ्रीकी टीम ने टीम इंडिया को 3-0 से मात दी थी।

मैनेजमेंट को कहा शुक्रिया

मैनेजमेंट को कहा शुक्रिया

केएल राहुल आईपीएल के बाद टीम में वापसी करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा, ''आप दो महीने के लिए बाहर हो सकते हैं लेकिन वे यह नहीं भूले हैं कि आपने पिछले दो-तीन वर्षों में टीम और देश के लिए क्या किया है। खिलाड़ी वास्तव में ऐसे माहौल में कामयाब होते हैं।''

याद दिला दें कि आईपीएल के बाद साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले केएल को ग्रोइंग इंजरी हो गई थी, जिसकी सर्जरी के लिए वो जर्मनी गए थे। सर्जरी सफल होने के बाद वेस्टइंडीज टी20 सीरीज से पहले राहुल कोरोना की चपेट में आ गए थे और उनकी टीम में वापसी नहीं हो सकी।

चयनकर्ताओं का भरोसा जीतना जरूरी

चयनकर्ताओं का भरोसा जीतना जरूरी

भारत के लिए 42 वनडे मैचों में 46.69 की औसत से कुल 1634 रन बनाने वाले स्टाइलिश ओपनर ने आगे कहा, ''एक खिलाड़ी के लिए चयनकर्ताओं, कोच और कप्तान का समर्थन हासिल करना बहुत महत्वपूर्ण होता है। यह आपको इतना आत्मविश्वास देता है कि आपकी मानसिकता स्पष्ट हो जाती है और आप आवश्यक चीजों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।''

Comments
English summary
IND vs ZIM: KL Rahul gave a befitting reply on comparison with Dhoni
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X